IPL Auction: आईपीएल में ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के दौरान चाहे देशी हों या विदेशी हर तरह के खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होती है। कुछ भाग्यशाली खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिन्हें इतनी मोटी रकम मिल जाती है, जिसकी उन्होंने कामना भी नहीं की होती। आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने इन विदेशी खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए पैसा पानी की तरह बहाया था। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ऑक्शन के बाद इन खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलते हैं और उसमें से कितना टैक्स कटता है? इन सभी सवालों के जवाब आपको आर्टिकल में नीचे पढ़ने के बाद मिलेंगे।
ऑक्शन के बाद खिलाड़ियों की फीस से कटता है 10% TDS
ऑक्शन के बाद खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम का 10% हिस्सा TDS के रूप में कट जाता है। कुछ फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को ऑक्शन के तुरंत बाद पूरे पैसे दे देती हैं। वहीं, कुछ फ्रेंचाइजी आधे पैसे सीजन की शुरुआत में देती हैं और बाकी के सीजन के खत्म होने के बाद में। पैसे देने को लेकर फ्रेंचाइजी के लिए किसी ही तरह का नियम नहीं बना है। हालांकि, फ्रेंचाइजी से खिलाड़ियों को पूरे पैसे दिलवाने की जिम्मेदारी बीसीसीआई की होती है।
चोटिल खिलाड़ियों को फीस के साथ मिलता है मेडिकल का खर्च
आईपीएल में अक्सर कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं। कई खिलाड़ी तो सिर्फ एक मैच खेलने के बाद ही चोटिल होने के चलते बाकी मैच नहीं खेल पाते। ऐसी हालत में भी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी से तय रकम के मुताबिक ही पैसे मिलते हैं। इसके अलावा उनके इलाज का पूरा खर्च भी फ्रेंचाइजी अपने खाते से देती है।
देसी विदेशी खिलाड़ियों को भारतीय मुद्रा में मिलते हैं पैसे
बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि आईपीएल 2012 तक सभी तरह के खिलाड़ियो को पैसे का भुगतान अमेरिकी डॉलर में किया जाता था। लेकिन उसके बाद से अब हर खिलाड़ी को पैसों का भुगतान भारतीय रुपयों के जरिए होता है।