Delhi Capitals new head coach: आईपीएल 2025 से पहले कई टीमों में बदलाव देखने को मिलेगा और इसमें एक नाम दिल्ली कैपिटल्स का भी है। दिल्ली ने अभी तक अपने कप्तान और खिलाड़ियों को लेकर कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन उन्होंने हेड कोच को हटा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को कई सीजन से कोचिंग की जिम्मेदारी मिली हुई थी लेकिन हाल ही में फ्रेंचाइजी ने घोषणा करते हुए बताया कि अब दोनों अलग हो रहे हैं। इसी वजह से नए सीजन से पहले दिल्ली की टीम को हेड कोच के पद को भरना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स को ऐसे नाम की तलाश करनी होगी, जो टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली के साथ मिलकर सफलता का मार्ग तलाश सके। पोंटिंग ने हाल ही में बताया कि डीसी की टीम चाहती है कि ऑफ सीजन भी खिलाड़ियों को टाइम देने वाला कोच मिले। इसी वजह से उन्हें अलग होना पड़ा। उनका मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स किसी भारतीय को अपना नया हेड कोच बना सकती है। इसी वजह से हम आपको उन 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जो दिल्ली फ्रेंचाइजी के नए हेड कोच के रूप में नजर आ सकते हैं।
3. इरफान पठान
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके इरफान पठान भी दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। इरफान को घरेलू क्रिकेट की अच्छी समझ है और उन्होंने कई खिलाड़ियों को अपने मार्गदर्शन में आगे भी बढ़ाया है। वहीं, उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल का अभी काफी अनुभव है, जो दिल्ली के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
2. वीरेंद्र सहवाग
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का है, जो दिल्ली से ही ताल्लुक रखते हैं और आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। सहवाग को आधुनिक क्रिकेट की काफी समझ है, क्योंकि कई साल तक खेला भी है और फिर कमेंटेटर के रूप में भी फॉलो करते रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को सहवाग अपने मार्गदर्शन में आक्रामक ब्रांड की क्रिकेट खेलने में मदद कर सकते हैं।
1. आशीष नेहरा
आशीष नेहरा ने आईपीएल में अपने कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत धमाकेदार की थी और पहले दो सीजन में ही गुजरात टाइटंस को चैंपियन और उपविजेता बना दिया था। हालांकि, आईपीएल 2024 में गुजरात की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। वहीं, अब रिपोर्ट्स हैं कि नेहरा इस टीम का साथ छोड़ना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर दिल्ली कैपिटल्स के लिए नेहरा एक शानदार विकल्प हो सकते हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ने खुद को एक हेड कोच के तौर पर साबित किया हुआ है। इसके अलावा वह दिल्ली से ही हैं और आईपीएल में इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल भी चुके हैं।