Ricky Ponting wants to coach Again in IPL: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद आईपीएल में फिर से कोच बनने की भूमिका निभाने की इच्छा व्यक्त की है। इसके अलावा पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग पद को छोड़ने के पीछे की अहम वजह का भी खुलासा किया।
पोंटिंग 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और सात सालों तक वह टीम के हेड कोच रहे। उनकी शानदार कोचिंग में डीसी ने 2020 में फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन फ्रेंचाइजी आखिरी पड़ाव पर ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। पोंटिंग के मार्गदर्शन में डीसी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो सकी।
IPL में फिर कोच की भूमिका निभाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग
ICC रिव्यू के एक एपिसोड में बोलते हुए, पोंटिंग ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने योजना के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन इतने सालों में उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ बिताये समय को काफी एन्जॉय किया।
उन्होंने कहा, 'मैं आईपीएल में फिर से कोच बनना पसंद करूंगा। मैंने आईपीएल में हर साल बहुत अच्छा समय बिताया है, चाहे वह शुरुआती दिनों में एक खिलाड़ी के रूप में हो या फिर मुंबई के लिए हेड कोच के तौर पर। फिर मैंने सात साल दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग की। हालांकि, इस दौरान डीसी उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाई जैसा मैं और फ्रेंचाइजी चाहती थी।'
पोंटिंग ने खुलासा करते हुए बताया कि आगामी सीजन के लिए उनका दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े रहना आसान नहीं था, क्योंकि फ्रेंचाइजी चाहती थी कि मैं ऑफ-सीजन भी टीम के कुछ घरेलू खिलाड़ियों के साथ समय बिताऊं।
इस संदर्भ में बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'उन्होंने (दिल्ली कैपिटल्स) यह स्पष्ट कर दिया था कि वे किसी ऐसे व्यक्ति को टीम का हिस्सा बनाना चाहते हैं, जो उन्हें थोड़ा और समय दे सके और ऑफ-सीजन के दौरान थोड़ी ज्यादा उपलब्धता दे सके। ताकि वह कुछ घरेलू खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे सके। नेरे लिए ये करना आसन नहीं था, क्योंकि मैं कुछ अन्य चीजों में भी व्यस्त रहता हूं। मुझे लगता है कि कोई भारतीय कोच ही आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच का पद संभालेगा।'