3 IPL टीम जो रिकी पोंटिंग को बना सकती है अपना अगला हेड कोच

Photo Courtesy: IPL website and Ricky Ponting Instagram
Photo Courtesy: IPL website and Ricky Ponting Instagram

IPL teams who can make Ricky Ponting head coach: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच के पद से हटाए जाने का ऐलान कर दिया है। पोंटिंग पिछले 7 सीजन से दिल्ली की टीम के हेड कोच के पद पर कार्यरत थे।

Ad

आईपीएल 2024 के बाद उनका डीसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी पूरा हो गया था और फ्रेंचाइजी ने उसे बढ़ाने की बजाय नए कोच की तलाश करना बेहतर समझा। दिल्ली कैपिटल्स ने एक खास सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने पुराने कोच को विदाई दी।

आईपीएल 2025 के आगाज से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग किसी अन्य टीम में भी शामिल हो सकते हैं। उनके पास इस लीग में खेलने के साथ-साथ कोचिंग का भी अच्छा-खासा अनुभव है। इस आर्टिकल में हम उन तीन टीम का जिक्र करेंगे जो आईपीएल 2025 में रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच बना सकती हैं।

ये हैं वो 3 आईपीएल टीम जो रिकी पोंटिंग को अपना अगला हेड कोच बना सकती हैं

3. मुंबई इंडियंस

Ad

आईपीएल के पिछले सीजन में मार्क बाउचर ने मुंबई इंडियंस के हेड कोच की भूमिका निभाई थी। उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। मुंबई अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। आगामी सीजन में मुंबई पोंटिंग को अपना हेड कोच बनाने के बारे में सोच सकती है। पोंटिंग बतौर खिलाड़ी एमआई की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। टीम मैनेजमेंट भी जानती है कि पोंटिंग ने कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितनी सफलता हासिल की है, जिसका फ़ायदा टीम को छठा टाइटल जीतने में मिल सकता है।

2. कोलकाता नाइट राइडर्स

Ad

गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के कोच बन चुके हैं और केकेआर के साथ उनका नाता खत्म हो चुका है। गंभीर ने पिछले सीजन में केकेआर की टीम में मेंटर की भूमिका निभाई थी। ऐसे में अब केकेआर आगामी सीजन के लिए एक अनुभवी मेंटर की तलाश में है। पोंटिंग उसके लिए सबसे उपयुक्त दावेदार हैं। पोंटिंग अपने ज़माने का आक्रामक कप्तान भी रहे हैं और केकेआर की टीम उसी रवैये के साथ खेलने के लिए जानी जाती है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी अपने मौजूदा हेड कोच चंद्रकांत पंडित को भी पोंटिंग के साथ रिप्लेस कर सकती है।

1. सनराइजर्स हैदरबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज भी हैं। रिकी पोंटिंग भी ऑस्ट्रेलिया से हैं, ऐसे में फ्रेंचाइजी उनको भी बतौर कोच अपने खेमे का हिस्सा बना सकती है। दोनों कंगारू दिग्गज मिलकर टीम को उसका दूसरा टाइटल जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications