IPL में पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन?

अच्छी पारी खेलकर टीम को जिताना चाहेंगे रोहित (Photo Credit: IPL)
अच्छी पारी खेलकर टीम को जिताना चाहेंगे रोहित (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। पांच बार की चैंपियन मुंबई ने अब तक खेले अपने चारों मैच गंवाए हैं। आज रात जब मुंबई की टीम जब पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उनकी निगाहें सीजन की पहली जीत हासिल करने पर होगी।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन अब तक रन तो बनाए हैं, लेकिन वह एक भी मैच जिताने वाली पारी नहीं खेल सके हैं। रोहित कोशिश करेंगे कि वह पंजाब के खिलाफ एक अच्छी पारी खेलें और अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाएं। आइए जानते हैं अब तक पंजाब के खिलाफ कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन

रोहित ने पंजाब के खिलाफ खेले 27 मैचों में 33.63 की औसत के साथ 740 रन बनाए हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ नाबाद 79 के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के साथ कुल सात अर्धशतक लगाए हैं। रोहित ने पंजाब के खिलाफ अपने रन लगभग 140 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं।

पंजाब के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन

पंजाब के तेज गेंदबाज कगिसो rरबाडा ने इस सीजन तीन मैचों में केवल चार ही विकेट लिए हैं, लेकिन वह अकेले अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। रोहित के खिलाफ रबाडा का प्रदर्शन भी ठीक रहा है। रोहित ने रबाडा के खिलाफ 16 गेंदों में 23 रन बनाए हैं और एक बार अपना विकेट गंवा चुके हैं।

पिछले दो सीजन से लगातार पंजाब के लिए मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस सीजन भी टीम के लिए अहम साबित हो रहे हैं। रोहित के खिलाफ दो पारियों में अर्शदीप ने तीन गेंदें फेंकी है और केवल दो ही रन दिए हैं। इस दौरान वह एक बार रोहित का विकेट ले चुके हैं।

मुंबई इंडियंस के पूर्व लेग-स्पिनर राहुल चाहर पंजाब के लिए सबसे बड़ा हथियार बन सकते हैं। चाहर ने इस सीजन पंजाब के लिए सबसे अधिक सात विकेट लिए हैं। लेग-स्पिनर्स के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है और इसी को देखते हुए चाहर उन पर दबाव बनाना चाहेंगे। रोहित का लेग-स्पिनर्स के खिलाफ स्ट्राइक-रेट महज 114.40 का है तो वहीं उनकी औसत 26.88 की रही है।

Quick Links