इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज रात को गुजरात टाइटंस (GT) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। गुजरात के लिए सीजन की शुरूआत काफी शानदार रही है और वे अपने तीनों मैच जीत चुके हैं। दूसरी और हैदराबाद ने भी अपने पिछले मुकाबले में सीजन की पहली जीत हासिल की थी। गुजरात के लिए ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में भी गुजरात को उनसे अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
गिल ने पिछली दो पारियों में लगातार 80 से अधिक रन बनाए हैं। आइए जानते हैं अब तक हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है गिल का प्रदर्शन।
युवा गिल ने अब तक हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। वह इस टीम के खिलाफ नौ मैचों में 38.66 की औसत के साथ 232 रन बना चुके हैं। गिल ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 70 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक भी लगाए हैं।
हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ भुवनेश्वर का प्रदर्शन
इस सीजन अब तक टी. नटराजन हैदराबाद के लिए सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज होंगे और वह शुरुआत में ही अच्छी फॉर्म में चल रहे गिल पर दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे। गिल अब तक एक भी बार नटराजन के खिलाफ आउट नहीं हुए हैं तो वहीं उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ 16 गेंदों में 23 रन बनाए हैं।
भुवनेश्वर कुमार इस सीजन अधिक विकेट लेने में सफल नहीं रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने नाम के मुताबिक किफायती गेंदबाजी की है। भुवनेश्वर के खिलाफ गिल को रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर के खिलाफ गिल ने 33 गेंदों में 31 रन बनाए हैं और एक बार उनका शिकार भी बने हैं।
वॉशिंगटन सुंदर और गिल के बीच अधिक भिड़ंत नहीं हुई है, लेकिन सुंदर जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए दोनों की भिड़ंत निश्चित है। अब तक गिल ने सुंदर के खिलाफ छह गेंदों में छह रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।