आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच का आयोजन 14 अक्टूबर को होगा। पहले ये मुकाबला 15 अक्टूबर को ही खेला जाने वाला था लेकिन अब इसे एक दिन पहले रिशेड्यूल कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों की वजह से ये मुकाबला अब 14 अक्टूबर को होगा।
वर्ल्ड कप 2023 के नए शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अब 15 अक्टूबर की बजाय 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई से आग्रह किया था कि इस दिन मैच का आयोजन ना कराया जाए क्योंकि इसी दिन से नवरात्रि शुरु हो रहे हैं और गुजरात में नवरात्रि में काफी भीड़ होती है। इसी वजह से अब ये मुकाबला एक दिन पहले होगा। हालांकि स्टेडियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये बड़ा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा, बस केवल एक दिन पहले इस मैच का आयोजन होगा।
भारतीय धरती पर कई सालों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। हर कोई इस मैच को स्टेडियम में जाकर देखना चाहता है। सबसे बड़ा सवाल लोगों के मन में टिकट्स को लेकर है कि वो इसकी बुकिंग कब और कैसे करें। इस बारे में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इंडिया और पाकिस्तान समेत बाकी वर्ल्ड कप मैचों के टिकट्स बुक कर सकते हैं।
भारत-पाकिस्तान समेत वर्ल्ड कप मैचों के टिकटों की बुकिंग कबसे होगी शुरू ?
वर्ल्ड कप 2023 के मैचों के टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरु हो जाएगी। वहीं इंडिया-पाकिस्तान मैच के टिकट्स 3 सितंबर से बुक होंगे। फैंस उससे पहले ही 15 अगस्त से अपना प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे उन्हें टिकटों को लेकर अपडेट मिलता रहेगा।
आपको इसके लिए www.cricketworldcup.com/register वेबसाइट पर जाना होगा। टिकट्स आप आईसीसी की वेबसाइट और ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर्स की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।