चटगांव में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज (BAN vs IND) के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों के अंतर से हरा दिया है। अंतिम दिन बांग्लादेश की टीम पहले सत्र में ही 324 रन बनाकर सिमट गई। शाकिब अल हसन ने कुछ देर आक्रामक रूख दिखाया लेकिन उनके आउट होने के बाद पारी को आउट करने में भारतीय गेंदबाजों को दिक्कत नहीं आई। मैच में 40 रन और 7 विकेट लेने कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कल के स्कोर 272/6 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश को शुरूआती ओवर में ही झटका लगा। मेहदी हसन मिराज 13 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। इस तरह उनके और शाकिब अल हसन के बीच 45 रनों की साझेदारी टूट गई। यहाँ से शाकिब ने मोर्चा संभाला और छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने कुछ और बड़े शॉट खेले लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। शाकिब ने 108 गेंदों में छह चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 80 रन बनाये। निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाए और बांग्लादेश की दूसरी पारी 113.2 ओवर में 324 के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट चटकाने में सफलता पाई।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 404 का स्कोर बनाया था। टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली थी। बांग्लादेश की पहली पारी 150 के स्कोर पर सिमट गई थी। भारतीय टीम ने फॉलोऑन देने के बजाय खुद बल्लेबाजी की और शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत दो विकेट के नुकसान पर 258 के स्कोर पर पारी घोषित की। इस तरह पहली पारी की बढ़त के आधार पर बांग्लादेश को भारत ने जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया।