वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने मेहमान टीम के 311 के जवाब में 308/4 का स्कोर बना लिया था। वेस्टइंडीज के लिए रॉस्टन चेस ने शतक लगाया, वहीं उमेश यादव ने भारत की तरफ से 6 विकेट लिए। बल्लेबाजी में भारत की तरफ से ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक लगाए। ऋषभ 85 और रहाणे 75 रन बनाकर नाबाद थे।
भारतीय टीम कल एक बड़ी बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी और इसके लिए ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे को शतकीय पारी जरूर खेलनी होगी।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन बने आंकड़ों पर:
# उमेश यादव ने 68 पारियों के बाद पारी में 5 विकेट लिए और इस मामले में उन्होंने भारतीय रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड इशांत शर्मा (53 पारी) के नाम था।
# उमेश यादव ने टेस्ट में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 88 रन देकर 6 विकेट लिए। जवागल श्रीनाथ (6/27 vs न्यूजीलैंड, 1999, मोहाली) के बाद पहली बार किसी भारतीय तेज़ गेंदबाज ने भारत में एक पारी में 6 विकेट लिए।
# पृथ्वी शॉ ने लगातार दूसरी पारी में 50 से ऊपर का स्कोर बनाया। अपनी पहली दो टेस्ट पारी में 50 या इससे ज्यादा स्कोर बनाने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बने शॉ। उनसे पहले दिलावर हुसैन, एजी कृपाल सिंह, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने यह रिकॉर्ड बनाया था।
# कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने टेस्ट में किसी भी एशियाई कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। कोहली (4233 रन, 42 मैच) ने मिस्बाह-उल-हक़ (4214 रन, 56 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा।
# रॉस्टन चेस का चौथा शतक। इसमें से दो शतक उन्होंने भारत और दो शतक पाकिस्तान के खिलाफ लगाए हैं।
# ऋषभ पंत ने लगातार तीसरी पारी में 80 से ऊपर का स्कोर बनाया और ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवें विकेटकीपर बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के एलेन नॉट, दक्षिण अफ्रीका के डेनिस लिंडसे, इंग्लैंड के मैट प्रायर और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने बनाया था।