आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
New Zealand v Australia - ICC Men's T20 World Cup Final 2021
New Zealand v Australia - ICC Men's T20 World Cup Final 2021

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की ट्रॉफी अपने घर में डिफेंड करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आरोन फिंच ने याद किया कि किस तरह से फैंस ने 2015 वर्ल्ड कप और 2020 के वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान घरेलू टीम को पूरी तरह से सपोर्ट किया था।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल दुबई में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेटों से हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टूर्नामेंट से पहले कंगारू टीम का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था और वो लगातार 5 सीरीज हार चुके थे। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में टीम को सिर्फ एक ही मैच में हार मिली और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उन्होंने खिताब अपने नाम कर लिया।

एक ऑफिशियल रिलीज में आरोन फिंच ने कहा कि वो अपने घर में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं और उम्मीद करते हैं कि ये टूर्नामेंट काफी सफल रहेगा। फिंच के मुताबिक वो चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस अपनी टीम को पूरी तरह से सपोर्ट करें।

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलना काफी सम्मान की बात है - आरोन फिंच

आरोन फिंच ने कहा "आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप टाइटल को हम अपने होम क्राउड के सामने डिफेंड करेंगे और ये हमारे लिए काफी सम्मान की बात है। इस दौरान अच्छी बात ये होगी कि दुनिया भर के दिग्गज प्लेयर ऑस्ट्रेलिया में आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए भी दुनिया भर के बेहतरीन क्रिकेटरों को देखने का ये सुनहरा मौका है। 2015 के वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान काफी बेहतरीन सपोर्ट होम क्राउड से मिला था। अब एक बार फिर हमें उसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद है।"

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now