ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 क्रिकेट टीम (Australia U19 Cricket Team) ने रविवार को भारत (India U19 Cricket Team) को मात देकर चौथी बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup) खिताब जीता। बेनोनी में खेले गए निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन के अंतर से मात दी।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 253 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेबगेन ने खिताब जीतने पर अपनी खुशी और उत्सुकता जाहिर की।
मैच के बाद ह्यू वेबगेन ने कहा, 'यह अविश्वसनीय है। मुझे इन लड़कों के ग्रुप और कोचों पर गर्व है। पिछले कुछ महीनों में हमने काफी काम किया और यह कारगर साबित हुआ। हमें विश्वास था कि अगर स्कोरबोर्ड पर 250 रन टांग दिए तो इसकी रक्षा करेंगे।'
कप्तान ह्यू वेबगेन ने भारतीय मूल के खिलाड़ी हरजस सिंह की जमकर तारीफ की, जिन्होंने फाइनल में शानदार अर्धशतक जमाया। हरजस फाइनल में अर्धशतक जमाने वाले एकमात्र बैटर रहे। उन्होंन 64 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 55 रन बनाए। वेबगेन ने कहा, 'फॉर्म अस्थायी हो सकता है, लेकिन क्लास स्थिर है। हरजस पर विश्वास था कि वो काम करके दिखाएगा। कोचों को पूरा श्रेय जाता है कि हरजस पर विश्वास बरकरार रखा।'
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साथ ही कहा, 'भारतीय टीम निश्चित ही क्लास साइड है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाया, लेकिन फाइनल में गलत जगह खड़े हैं। मगर उनके पास कई क्लास खिलाड़ी हैं।'
ह्यू वेबगेन ने अपनी टीम के तेज गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा, 'निजी तौर पर मुझे ये गेंदबाज पसंद हैं, जो एकसाथ काम करते हैं। उन्हें अपनी भूमिकाएं पता हैं। वो अपनी जिम्मेदारी जानते हैं। अगर इन चार में कोई एक तेज गेंदबाज अपने करियर में आगे नहीं बढ़ता है, तो मुझे हैरानी होगी।'