Hulk Hogan का 71 साल की उम्र में हुआ निधन, क्रिकेट जगत में भी शोक; युवराज सिंह ने WWE के दिग्गज को दी श्रद्धांजलि

WWE, Hulk Hogan, Yuvraj Singh
हल्क होगन और युवराज सिंह (Photo Credit: Getty)

Yuvraj Singh Tribute Hulk Hogan Death: WWE का क्रेज भारत में भी काफी ज्यादा है और इसको पसंद करने वालों में क्रिकेट जगत के भी कई सितारे हैं। हालांकि, इन सब को गुरुवार को दिग्गज हल्क होगन के निधन के रूप में एक बेहद दुखद खबर मिली। 71 वर्षीय होगन का निधन फ्लोरिडा में उनके घर पर हृदय गति रुकने से हुआ। वह अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए हैं जिसमें कई विश्व चैंपियनशिप और WWE को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका शामिल है। होगन के निधन पर WWE ने शोक व्यक्त किया और उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा क्रिकेट जगत से युवराज सिंह ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Ad

Hulk Hogan का नाम WWE के साथ-साथ WCW और कई अन्य रेसलिंग कंपनी में भी खूब छाया रहा। वह पिछले कई सालों से WWE में सिर्फ एक गेस्ट के तौर पर ही आते थे लेकिन उनकी एक झलक से ही फैंस काफी खुश हो जाते थे। ऐसे में उनके निधन की खबर से फैंस को भी बड़ा झटका लगा है।

WWE ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Hulk Hogan के निधन की जानकारी देते हुए लिखा,

"WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन के निधन की खबर सुनकर डब्ल्यूडब्ल्यूई बेहद दुखी है। पॉप कल्चर की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक, होगन ने 1980 के दशक में WWE को वैश्विक पहचान दिलाने में मदद की थी। WWE होगन के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।"
Ad

युवराज सिंह ने Hulk Hogan के लिए शेयर की खास इंस्टाग्राम स्टोरी

टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर में से एक के रूप में अपने करियर का अंत करने वाले युवराज सिंह ने भी WWE के दिग्गज हल्क होगन के निधन पर शोक जताया और एक खास इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। युवराज ने अपनी स्टोरी में हल्क होगन की तस्वीर के साथ लिखा कि Hulkmania हमेशा जीवित रहेगा।

युवराज सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट (Photo Credit: Instagram/yuvisofficial)
युवराज सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट (Photo Credit: Instagram/yuvisofficial)

तीन बार की IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी X पर Hulk Hogan के निधन पर पोस्ट किया।

Ad
Ad

वहीं पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी Hulk Hogan के निधन पर खास इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और उन्हें श्रद्धांजलि दी। वॉर्नर ने लिखा कि RIP, मैं बड़े होते हुए इस शख्स को प्यार किया। प्रॉपर आइकॉन।

डेविड वॉर्नर की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट (Photo Credit: Instagram/davidwarner31)
डेविड वॉर्नर की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट (Photo Credit: Instagram/davidwarner31)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications