चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज युवा गेंदबाज दीपक चाहर ने कप्तान एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दीपक चाहर ने कहा है कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि एम एस धोनी एक बार चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का खिताब जिताएंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में दीपक चाहर ने कहा,
मैंने एम एस धोनी की कप्तानी में कई सारे मैच खेले हैं। मैं 4 साल से सीएसके के लिए खेल रहा हूं। सीएसके एक फैमिली की तरह है और माही भाई काफी अच्छी तरह से टीम को हैंडल करते हैं। मुझे पता है कि उन्होंने भारत के लिए पिछले एक साल से नहीं खेला है लेकिन दोबारा उनको मैदान में देखना काफी शानदार रहेगा। मैं उनकी कप्तानी में खेलने को लेकर भी उत्सुक हूं।
ये भी पढ़ें: दानिश कनेरिया ने अयोध्या में राम मंदिर जाने की जताई इच्छा
दीपक चाहर ने आगे कहा,
मैं आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि भारतीय क्रिकेट में कुछ नहीं हो रहा है। मुझे इस बात की खुशी है कि टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। मुझे विश्वास है कि माही भाई इस बार सीएसके को खिताब जिताएंगे।
शेन वॉटसन ने भी की थी एम एस धोनी की तारीफ
इससे पहले शेन वॉटसन ने भी एम एस धोनी की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था,
एम एस धोनी को अभी भी खेलना पसंद है। वो एक एवरग्रीन क्रिकेटर हैं और ऐसा लगता है कि उनकी उम्र ही नहीं बढ़ती है। जिस तरह की स्किल उनके पास है और जिस तरह से वो दौड़ लगाते हैं वो वाकई काबिलेतारीफ है। एम एस धोनी 40 की उम्र में भी खेल सकते हैं। उन्होंने अपनी बॉडी को काफी अच्छी तरह से मैनेज किया है। जिस तरह से वो विकेटों के बीच में दौड़ लगाते हैं और स्टंप के पीछे की उनकी स्किल जबरदस्त है। मैं एम एस धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं और मैं उन्हें खेलते देखना चाहता हूं फिर चाहे वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलें या फिर भारतीय टीम के लिए खेलें।'
ये भी पढ़ें: 'आईपीएल 2022 में भी एम एस धोनी कर सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी'
Edited by सावन गुप्ता