निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने इस आईपीएल (IPL) सीजन अपने खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। निकोलस पूरन का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा है और इसको लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
निकोलस पूरन ने इस आईपीएल सीजन केवल 9 और 4 रन बनाए हैं। हालांकि वो इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि ये खराब परफॉर्मेंस मेंटली उन्हें प्रभावित ना करे। उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन को लेकर कहा "परफॉर्मेंस से इतर मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। हमारे पास बेहतरीन टीम है और टीम के खिलाड़ी भी काफी अच्छे हैं। कैंप में सब लोग काफी कूल हैं और एक दूसरे का काफी सपोर्ट करते हैं।"
ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल किया जा सकता है
निकोलस पूरन ने गलतियों से सीख लेने की बात कही
निकोलस पूरन ने अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर कहा " क्रिकेट जीवन की तरह है, ये काफी फनी है। एक पल में आप ऊपर होते हैं और दूसरे ही पल नीचे चले जाते हैं। इन्हीं सब चीजों का आप लुत्फ उठाते हैं। ऐसा होता है और पहली बार ये नहीं हो रहा है। ये बार-बार होगा। मैं अपनी गलतियों को याद रखुंगा और कोशिश करुंगा कि जितना हो सके सीख सकूं।"
पंजाब किंग्स टीम की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन इस सीजन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। 5 में से 3 मुकाबले वो हार चुके हैं। हालांकि शुक्रवार को हुए मुकाबले में उन्होंने मुंबई इंडियंस को जबरदस्त तरीके से हराया। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के 63 रनों के बावजूद 20 ओवर में 131/6 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18वें ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें: रवि बिश्नोई ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी के बाद दिया बड़ा बयान, के एल राहुल का जिक्र