सोमवार, 23 अक्टूबर का दिन अफगानिस्तान क्रिकेट इतिहास के लिए बहुत ही खास बन गया। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 22वें मैच में अफगान टीम ने पहली बार पाकिस्तान को वनडे मुकाबले में हराने में सफलता पाई। इस जीत में अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) का बड़ा योगदान रहा और वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। अपनी टीम की जीत के बाद जादरान ने कहा कि वह उस बल्ले को फ्रेम में रखेंगे जिससे उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में 87 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
चेन्नई में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा और आठ वनडे मुकाबलों में अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले उनका पाकिस्तान के खिलाफ काफी खराब रिकॉर्ड था और सात हार मिली थी लेकिन अब उन्होंने इतिहास बदल दिया और एक यादगार जीत दर्ज की। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया। अफगानी गेंदबाजों के सामने टीम 300 के स्कोर तक नहीं पहुँच पाई और 50 ओवर में 282/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में अफगानिस्तान को इब्राहिम जादरान ने रहमानुल्लाह गुरबाज (65) के साथ 130 रनों की शानदार शुरुआत दिलाई और इसके बाद, आउट होने से पहले रहमत शाह (77*) के साथ भी 60 रन जोड़े। जादरान ने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना किया और 10 चौके भी लगाए। आखिरी में रहमत और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने (48*) 96 रनों की अविजित साझेदारी कर अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी।
आईसीसी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किये वीडियो में इब्राहिम जादरान ने अपनी पारी पर बात करते हुए कहा,
मैं इस बल्ले को फ्रेम में रखने जा रहा हूं। दुर्भाग्य से, मैं इस बल्ले से अपना शतक चूक गया। मैं अपने देश अफगानिस्तान के लिए मैच जीतना चाहता था। इस बल्ले से मैच खत्म करना चाहता था।
आपको बता दें कि इब्राहिम जादरान को अपनी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने अपना अवार्ड उन लोगों को डेडिकेट किया जिन्हें पाकिस्तान से अफगानिस्तान वापस भेजा गया है।