ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भारत के इंग्लैंड दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। हालांकि उन्होंने विराट कोहली को इस बार ज्यादा अनुभवी बताया। ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि जेम्स एंडरसन के सामने अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली को काफी कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि वो वहां की परिस्थितियों के बारे में भलीभांति परिचित हैं। कोहली वहां पर जाकर आसानी से बल्लेबाजी नहीं कर सकते, उन्हें काफी तैयारी करनी होगी। उन्हें जल्द से जल्द परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। मैक्ग्रा ने कहा कि मैं कोहली और एंडरसन के बीच मुकाबला देखने के लिए उत्सुक हूं, ये काफी दिलचस्प रहने वाला है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि 2014 में जब कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था, उससे अब वे काफी ज्यादा अनुभवी हो गए हैं। मैक्ग्रा ने कहा कि भारतीय टीम को सिर्फ विराट कोहली पर ही नहीं निर्भर रहना चाहिए। अन्य बल्लेबाजों को भी आगे आकर रन बनाना चाहिए क्योंकि टीम में कई अच्छे खिलाड़ी और भी हैं। गौरतलब है भारतीय टीम जुलाई से सितम्बर तक इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है जहाँ उन्हें पांच टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने हैं। पहला मैच 3 जुलाई को ओल्ड ट्रेफर्ड में, दूसरा मैच 6 जुलाई कार्डिफ में और तीसरा मैच 8 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज में, दूसरा मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स में और तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 17 जुलाई को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। टी20 और एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 1 अगस्त से एजबेस्टन में, दूसरा टेस्ट 9 अगस्त से लॉर्ड्स में, तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में, चौथा टेस्ट 30 अगस्त से रोज बाउल, साउथैम्पटन में और पांचवां एवं आखिरी टेस्ट 7 सितम्बर से ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इससे पहले 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था, जहाँ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 3-1 से हराया था, हालाँकि 2016 में जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई, तब भारतीय टीम ने हार का बदला लेते हुए मेहमानों को टेस्ट सीरीज में 4-0 से हराया था।