ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 मैचों में ओपन कराने को लेकर पूर्व क्रिकेटर रितेंदर सिंह सोढ़ी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पंत का मिडिल और डेथ ओवर्स में अच्छी तरह से प्रयोग किया जा सकता है और इसीलिए उनसे टी20 इंटरनेशनल मैचों में ओपन नहीं कराना चाहिए।
केएल राहुल की इंजरी की वजह से भारतीय टीम इन दिनों कई सारे ओपनर्स को आजमा रही है। इसी कड़ी में ऋषभ पंत को इंग्लैंड सीरीज के दो मुकाबलों में ओपन करने का चांस दिया गया था। हालांकि वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव से ओपन कराया लेकिन वो भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
ऋषभ पंत से बेहतर विकल्प ओपनिंग के लिए मौजूद हैं - रितेंदर सोढ़ी
कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपन कर सकते हैं। इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान रितेंदर सोढ़ी ने पंत से ओपन कराए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं ऋषभ पंत से ओपन कराए जाने के फेवर में नहीं हूं। वो भारत के एक मेन प्लेयर हैं। जब 15वें और 16वें ओवर में मुकाबला कड़ा हो जाता है तो फिर भारतीय टीम को पंत की जरूरत वहां पर होती है। आप मिडिल ऑर्डर्स में उनका प्रयोग ज्यादा अच्छी तरह से कर सकते हैं। वो स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों को अच्छी तरह से खेल सकते हैं। मैं ये नहीं कह रहा कि ऋषभ पंत नई गेंद नहीं खेल सकते हैं लेकिन ओपनिंग के लिए उनसे बेहतर विकल्प टीम के पास मौजूद हैं। अब बचे हुए चार मुकाबलों में इशान किशन को ओपन करना चाहिए।
वहीं विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि पंत को लेकर ये प्रयोग बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इससे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर असर पड़ सकता है।