प्रतिबंध खत्म होने के बाद भी लोग मुझे भले माफ न करें,  पर मैं नई शुरुआत करने के लिए तैयार हूं :कैमरन बैनक्रोफ्ट

Enter caption

बॉल टैंपरिंग के विवाद ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर कई महीनों का प्रतिबंध लगा दिया था। कैमरून बैनक्रोफ्ट भी उनमें से एक हैं। अब उन्होंने कहा है कि वह अपने अतीत को पीछे छोड़ते हुए एक नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह अपने प्रतिबंध को पूरा कर चुके हैं। वह नहीं चाहते कि वह पुराने वक्त को याद करें। उन्होंने माना है कि शायद प्रतिबंध खत्म होने के बाद भी लोग उन्हें माफ न करें। उन्होंने कहा कि मैं कर क्या सकता हूं। मुझसे गलती हुई, जिसकी सजा मुझे भुगतनी पड़ी थी। अब मैं फिर से शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इस दौरान मैंने खुद को एक बेहतर इनसान बनाया है।

कैमरून बैनक्रोफ्ट पर बॉल टैंपरिंग के मामले के बाद नौ महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद पिछले महीने ही उन्हें इंग्लिश काउंटी में डरहम से कप्तान नियुक्त किया गया है। बैनक्रोफ्ट ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि मेरे पास प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में कप्तानी करने का ज्यादा अनुभव नहीं है। मुझे लगता है कि हर कप्तान कभी न कभी अपने करियर में शून्य से शुरुआत करता है। अब यह मौका मुझे मिला है। मुझे भी प्रतिबंध के बाद शून्य से ही शुरुआत करनी है। इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। मेरे लिए यह सही समय है।

विश्वकप की ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी की उम्मीदों पर बैनक्राफ्ट ने कहा कि मुझे शत प्रतिशत उम्मीद है कि काउंटी में मैं बेहतर प्रदर्शन करके मैं टीम में अपनी उपलब्धता दर्ज करवाऊंगा। प्रतिबंध के दौरान जितने वक्त तक मैं क्रिकेट से दूर रहा, उस दौरान मैंने खुद को करीब से जाना। मुझे खुद को समझने और अपने में सुधार करने का मौका मिला। ऐसे भी पल थे, जब मैं बहुत मायूस था। ऐसे वक्त में आपको खुद से बहुत ईमानदार होना पड़ता है। मैंने इस दौरान खुद से काफी कुछ सीखा है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links