भारत (India) के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा कि वह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इंग्लैंड (England) दौरे पर टेस्ट टीम में नहीं लिये जाने से हैरान हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें केकेआर के स्पिनर को बैक करना होगा क्योंकि उनके पास एक बहुत ही अनूठा कौशल सेट है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम में कुलदीप यादव को नहीं लिया गया है।
दासगुप्ता ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा कि कुलदीप को लेकर मैं थोड़ा हैरान हूं। क्योंकि एक साल पहले वह नंबर 1 स्पिनर थे। एक साल के भीतर वह अनुबंध सूची में नहीं है। वह कहीं भी नहीं है। वह श्रीलंका दौरे के लिए टीम में हो सकते हैं। मैं थोड़ा हैरान हू, जाहिर है उनका प्रदर्शन नीचे गया है। मुझे समझ में आता है कि वह अपने प्रदर्शन के कारण किसी तरफ नहीं है। मुझे अभी भी विश्वास है कि वह युवा हैं। उनके पास बहुत क्रिकेट बचा है और उन्हें नीचे गिरते हुए नहीं छोड़ना चाहिए, हमें उनको बैक करना होगा।
कुलदीप यादव ज्यादा नहीं खेले हैं
विशेष रूप से कुलदीप भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं लेकिन उन्हें पर्याप्त मैच नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की घरेलू श्रृंखला में कुलदीप यादव को केवल एक मैच खेलने के लिए मिला। उस समय भी शाहबाज नदीम और फिर अक्षर पटेल को पसंद किया गया।
कई क्रिकेट विशषज्ञों ने यह माना है कि कुलदीप यादव का इस्तेमाल ही नहीं किया गया। जब किसी खिलाड़ी को मैच ही खेलने के लिए नहीं मिलेंगे, तो प्रदर्शन का आकलन कैसे किया जा सकता है। यही कुलदीप यादव के साथ हुआ है। ज्यादातर समय वह बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा ही रहे हैं और अब टीम से पूरी तरह बाहर हैं।