IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुझे बनाया असली खिलाड़ी- सुरेश रैना

उत्तर प्रदेश के 31 वर्षीय कप्तान सुरेश रैना ने आज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 126 रनों की शानदार पारी खेली। आईपीएल के महान खिलाड़ी बन चुके रैना ने 161 मैचों में 139.09 की शानदार स्ट्राइक रेट से 4540 रन बनाये हैं। इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने एम एस धोनी और रविंद्र जडेजा के साथ रैना को भी रिटेन किया है। सैयद मुश्ताक अली मैच के दौरान पीटीआई से बात करते हुए रैना ने रिटेन होने के बारे में बात करते हुए कहा “हमलोगों ने बहुत मैच साथ खेले हैं और इस बार फिर सीएसके के लिए खेलेंगे। यहाँ तक की चेन्नई के साथ खेलकर ही मैं असली खिलाड़ी बन पाया”। उन्होंने आगे कहा “मैथ्यू हेडन, माइकल हसी और मुरलीधरन जैसे खिलाड़ी इस टीम में थे जिनका मेरे ऊपर काफी प्रभाव पड़ा है। मैंने इनसे काफी सीखा है और यह सिर्फ टीम नहीं बल्कि एक परिवार है”। रैना अपनी फिटनेस की वजह से लगातार भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं और 2 सालों से ज्यादा समय से एकदिवसीय मैचों में उन्होंने नहीं खेला है जबकि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अनिवार्य 'यो-यो' टेस्ट पास कर चुके रैना ने कहा कि वह खेल के साथ अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं सभी टूर्नामेंट को एक ही नजरिये से खेलता हूँ। इसके साथ ही यह टूर्नामेंट उन्हें आईपीएल नीलामी से पहले युवा खिलाड़ियों को करीब से देखने का भी मौका दे रहा है। रैना छोटे शहर से आते हैं और इस बारे में उन्होंने कहा “मोहम्मद शमी, भुवी, प्रवीण कुमार, ज़हीर खान सभी छोटे शहर से हैं और इससे लोगों का नजरिया बदला है कि छोटे शहर के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं”। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट हार चुकी भारतीय टीम का बचाव भी किया और कहा कि टीम पहले टेस्ट में जीत के काफी करीब पहुंची थी और टीम ने दूसरे टेस्ट में भी जमकर मुकाबला किया है। सुरेश रैना की पूरी नजर घरेलू मैच और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में दोबारा अपनी जगह बनाने पर है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications