मैंने अपने पिता के कारण क्रिकेट खेलना शुरू किया : ऋषभ पंत

2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी यह पारी इसलिए अधिक खास रही क्योंकि वो निजी दुःख से ऊपर उठकर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए। ऋषभ के पिता राजेंद्र पंत की नींद में हृदय गति रुक गई और उनका स्वर्गवास हो गया। हालांकि, ऋषभ ने मजबूत चरित्र बनते हुए मैच खेला, जबकि ऐसे दुःख से उबरना हमेशा मुश्किल होता है। मगर कुछ ही लोगों को पता होगा कि ऋषभ ने अपने पिता की वजह से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने काफी साहस दिखाया : ज़हीर खान पंत पहले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके सुर्ख़ियों में आए थे, जहां भारत रनर-अप रहा था। इसके बाद पंत ने घरेलू क्रिकेट शानदार प्रदर्शन किया और खूब रन बनाए। इसकी मदद से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया। पिछले वर्ष उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया और प्रभावी प्रदर्शन किया। भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले ऋषभ ने द क्विंट को दिए वीडियो इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि भारतीय टीम की तरफ से वो डेब्यू करने वाले हैं। उन्हें भारतीय टीम के प्रमुख कोच अनिल कुंबले से इसकी जानकारी मिली। पंत ने सबसे बड़े समर्थन का खुलासा करते हुए कहा, 'मेरे पिता को हमेशा लगता था कि मैं क्रिकेटर बनूंगा और इसलिए उन्होंने मुझे ऐसा मौका दिया। मैंने क्रिकेट सिर्फ उन्हीं की वजह से शुरू किया। मैं अधिकांश सुबह 2 बजे रूरकी से दिल्ली की बस पकड़ता था क्योंकि 8 बजे से अभ्यास होता था। न सिर्फ मैंने बल्कि मेरी मां ने भी मेरे साथ कड़ी मेहनत की।' यह समझा जा सकता है कि ऋषभ अपने पिता को कितना चाहते थे। सभी क्रिकेट प्रेमी चाहेंगे कि ऋषभ इस दुःख की स्थिति से उबरें और आगे बेहतर प्रदर्शन रखना जारी रखे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications