ऋषभ पंत ने काफी साहस दिखाया : ज़हीर खान

ऋषभ पंत ने पिता की मृत्यु के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की तरफ से मैच खेला और चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शनिवार को शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी 36 गेंदों में 57 रन की पारी पर पानी फिर गया क्योंकि 158 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 142 रन ही बना सकी। मगर पंत ने दुःख से उबरने का प्रमाण पेश करते हुए साहसिक पारी खेली। दिल्ली के कप्तान ज़हीर खान ने पंत की तारीफ की टीम की परिस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम 10 में से 8 बार इस लक्ष्य को हासिल कर सकती थी। ज़हीर ने मैच के बाद कहा, 'पंत ने शानदार पारी खेली और उन्हें दूसरे छोर से साथ की जरुरत थी। पंत ने काफी साहस दर्शाया। वह निजी दुःख से गुजर रहे हैं। हम सब उनके साथ हैं।' भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान ने आरसीबी के खिलाफ मिली 15 रन की हार का ठिकरा बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी नहीं होने को बताया। 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। यह भी पढ़ें : DD के प्रमुख कोच पैडी अप्टन ने खिलाड़ियों को ऋषभ पंत का साथ देने की गुजारिश की ज़हीर ने कहा, '10 में से 8 बार हम इस लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। हमारे बल्लेबाज अच्छी साझेदारी नहीं कर सके। बल्लेबाजी के लिए विकेट बहुत अच्छी थी। हमने अच्छे रनरेट से रन बनाए, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं कर सके।' बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि विकेट काफी सूखा था और 158 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम में तेज गेंदबाज और स्पिनर्स का अच्छा संतुलन है। जयंत भी हमारी टीम का हिस्सा है। यह सिर्फ टूर्नामेंट की शुरुआत है।' आरसीबी के कप्तान शेन वॉटसन ने कहा, 'यह शानदार जीत रही। इस स्कोर तक पहुंचने के लिए केदार जाधव ने शानदार बल्लेबाजी की। हमने पहले मैच से बेहतर प्रदर्शन किया। केदार ने जबर्दस्त लय हासिल की।' पवन नेगी को आखिरी ओवर देने के बारे में वॉटसन ने कहा, 'मुझे अहसास था कि नेगी कुछ कमाल करेंगे। पंत बहुत अच्छा खेल रहे थे और मुझे नेगी से कमाल की उम्मीद थी। उन्होंने पंत का विकेट निकालकर हमें जीत दिलाई।'