भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा है कि अगर उन्हें ट्रेनिंग करने का मौका मिले तो वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोबारा रन बना सकते हैं। सौरव गांगुली ने कहा कि अगर उन्हें 3 महीने और 3 रणजी मुकाबले खेलने को मिलें तो वो टेस्ट मैचों में रन बनाने की काबिलियत रखते हैं।
सौरव गांगुली ने आखिरी बार भारत के लिए 2008 में खेला था और आखिरी प्रथम श्रेणी मैच 2011 में खेला था। उन्होंने कहा कि अगर ट्रेनिंग का मौका मिले तो टेस्ट क्रिकेट में दोबारा रन बनाने के लिए मैं पूरी तरह फिट हूं।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बयान
बंगाली न्यूजपेपर संगबाद प्रतिदिन के साथ इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा,
अगर वनडे में मुझे दो और सीरीज खेलने को मिलते तो मैं और रन बनाता। मैंने नागपुर टेस्ट मैच से संन्यास नहीं लिया था तो फिर अगली दो टेस्ट सीरीज में और रन बनाता। अगर मुझे अब भी 3 रणजी मुकाबले और 6 महीने का वक्त मिले तो मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में रन बनाउंगा। मुझे 6 महीने की भी जरुरत नहीं है, 3 ही महीने मिल जाएं तो बहुत है।
बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद मुझे टीम से ड्रॉप किया गया था- सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने कहा कि 2007-08 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें वनडे सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था।
जो हुआ था उस पर विश्वास करना मुश्किल था। उस कैलेंडर साल में मैंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, इसके बावजूद मुझे ड्रॉप कर दिया गया था। आपका प्रदर्शन कितना भी अच्छा क्यों ना हो लेकिन जब आपको मौका ही ना मिले तो फिर साबित कैसे करेंगे और किसे करेंगे। ठीक यही चीज मेरे साथ हुई थी।
आपको बता दें कि 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से सौरव गांगुली को ड्रॉप कर दिया गया था। इसके एक साल बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि उसके बाद गांगुली घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खेलते रहे।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 'बॉल आउट' को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया