राहुल तेवतिया ने कहा है कि अगर उन्हें सुपर ओवर में बल्लेबाजी का मौका मिलेगा तो वह अपनी टीम के लिए तैयार हैं। बल्ले से कमाल करने वाले राजस्थान के राहुल तेवतिया का मानना है कि वह अपनी टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे। आपको बता दें कि राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 31 गेंद पर 53 रन बनाए थे। इस दौरान राहुल तेवतिया ने 7 छक्के लगाए थे।
राहुल तेवतिया ने 'एएनआई' से बातचीत में कहा, "टीम प्रबंधन, कप्तान और कोच को तय करना होगा कि वे मैच की स्थिति को देखते हुए किस बल्लेबाज को सुपर ओवर में चाहते हैं। यह उस मैच पर भी निर्भर करता है कि उस दिन जिसने अच्छा खेला है। अगर मुझे ऐसा कोई मौका मिलता है तो मैं अपनी टीम के लिए तैयार हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।"
यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते ही हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
राहुल तेवतिया ने किया था कमाल
आईपीएल 2020 का नौवां मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह में खेला गया। रविवार को खेले गए इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223/2 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इसके साथ ही राजस्थान ने आईपीएल में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ(27 गेंद,50 रन), संजू सैमसन(42 गेंद, 85 रन) और राहुल तेवतिया(31 गेंद, 53 रन) ने अर्धशतक जड़े। उन्होंने पारी के 18वें ओवर में शेल्डन कॉट्रेल के खिलाफ 5 छक्के जड़कर मैच राजस्थान के पक्ष में कर दिया था।
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। राजस्थान का अगला मुकाबला अब 30 सितंबर को कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। दो जीत के बाद राजस्थान इस समय अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है।