भारतीय टीम ने
एकदिवसीय श्रृंखला में घरेलू टीम दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से मात देकर इतिहास रच दिया। इस सीरीज की जीत के सबसे बड़े हीरो भारत के कप्तान विराट कोहली रहे। कोहली ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 558 रन बनाये, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल रहा। बल्लेबाजी के साथ उन्होंने इस सीरीज में बेहतरीन नेतृत्व का कमाल भी दिखाया। कोहली की बल्लेबाजी और कप्तानी को लेकर दक्षिण अफ्रीका के युवा कप्तान एडेन मार्करम ने तारीफ़ करते हुए अपनी निजी राय रखी है।
मार्करम ने कोहली को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसी भी मैच में कोहली की जीत की भूख देखने लायक होती है। वह अपनी गलतियों से सीख कर शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं और जब भी वह बल्लेबाजी करने आते हैं, तो वह केवल अंत तक मैच को लेकर नहीं जाते जबकि मैच को खत्म करते हुए दिखते हैं। उनसे बहुत सी ऐसी चीज़ें है, जो मैं सीख सकता हूँ और साथ ही पूरी भारतीय टीम से भी बहुत कुछ सीखने को मिला है। कोहली की मौजूदगी मैच में बड़ा अंतर पैदा करती है। वह शानदार फॉर्म में हैं और इसका नजारा वह दर्शाते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के शतकों के बारे में वीरेंदर सहवाग ने की भविष्यवाणी
विराट कोहली की तारीफ़ के साथ ही उन्होंने सीरीज में मिली हार को लेकर भी मीडिया से बातचीत की और कहा कि इस सीरीज में जिस प्रकार का नतीजा रहा है वह हमारे लिए बेहद ही खराब रहा। जिस प्रकार की उम्मीद हमारी टीम से की जाती है, हम उसपर खरा नहीं उतर पाएं। हम एक टीम के रूप में बेहद निराश हैं। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी लेकिन वनडे सीरीज में टीम को 5-1 से हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों का मुकाबला अब टी20 सीरीज में होगा और इस सीरीज में 3 मैच खेले जायेंगे। पहला मुकाबला 18 फरवरी को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
Published 17 Feb 2018, 17:57 IST