दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे वन-डे में शतक जमाने के साथ ही विराट कोहली ने अपने शतकों की संख्या 35 पर पहुंचा दी है। पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से कोहली अब 14 शतक पीछे है। क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कोहली को सर्वकालिक महान वन-डे खिलाड़ी बताया है। वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि कोहली अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के 100 शतकों को पीछे छोड़ देंगे। वीरेंदर सहवाग ने यह भी कहा है कि विराट कोहली के वन-डे करियर में 62 शतक हो सकते हैं। विभिन्न पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर कोहली की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भी अब तक 21 शतक जमाए हैं। कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी कुल 56 शतक हो गए हैं। उनकी फॉर्म को देखते हुए आने वाले समय में यह संख्या तेजी से बढ़ने की सम्भावना है।
Let’s do a quick question answer session . Send in your questions using #AskViru
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 16, 2018
तुलनाओं का दौर क्रिकेट जगत में चलता रहता है। इससे पहले डॉन ब्रैडमैन, विवियन रिचर्डसन और सचिन तेंदुलकर के अलावा सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुए हैं। इनकी तुलना भी होती रही है लेकिन सभी अपने दौर के महान खिलाड़ी कहे जाएंगे। कोहली और सचिन में तुलना इसलिए भी नहीं की जानी चाहिए क्योंकि इस दौर में काफी तकनीकी बदलाव और नियमों में बदलाव आए हैं। उस लिहाज से उस दौर के खिलाड़ियों की तुलना इस दौर से नहीं करना चाहिए। इसे भी पढ़ें: SAvIND: मेरी किसी के साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है-विराट कोहली इसके अलावा गेंदबाजी, पिच और प्रारूप में भी बड़े बदलाव हुए हैं इसलिए सचिन से कोहली की तुलना नहीं की जानी चाहिए।