पाकिस्तान टीम के स्पिनर्स के खराब परफॉर्मेंस को लेकर मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इंजमाम से पूछा गया कि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इतना अच्छा कर रहे हैं जबकि पाकिस्तान के स्पिनर्स उतना अच्छा नहीं कर पा रहे हैं, इसकी क्या वजह है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं कुलदीप यादव को सेलेक्ट नहीं कर सकता। हमारे पास जो स्पिनर हैं उनको ही खिलाना पड़ेगा।
कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाई थी और श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी 4 विकेट चटकाए थे। दो मैचों में उन्होंने 9 विकेट चटका दिए थे और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। हालांकि दूसरी तरफ पाकिस्तान के स्पिनर्स उतना ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए थे। शादाब खान और मोहम्मद नवाज ज्यादा विकेट नहीं ले पाए थे।
हमें शादाब और नवाज पर पूरा भरोसा है - इंजमाम उल हक
वर्ल्ड कप 2023 की टीम में भी शादाब खान और मोहम्मद नवाज का चयन किया गया है। इंजमाम उल हक जब वर्ल्ड कप टीम का ऐलान करने आए तो फिर उनसे स्पिनर्स को लेकर सवाल पूछा गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि शादाब खान विकेट नहीं ले पाए जबकि कुलदीप यादव ने विकेटों की झड़ी लगा दी। इस पर इंजमाम ने मजेदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
कुलदीप यादव को तो मैं सेलेक्ट नहीं कर सकता। वो दूसरी टीम में हैं तो मैं उनको इस टीम में नहीं चुन सकता। शादाब खान और मोहम्मद नवाज पहले से ही खेलते हुए आ रहे थे और इसी वजह से उनका चयन किया गया है। वर्ल्ड कप टीम में आप उन्हीं प्लेयर्स को सेलेक्ट करते हैं जो थोड़े समय से खेलते हुए आ रहे हों। शादाब और नवाज लगातार खेल रहे थे। हां ये बात सही है कि हम बीच में विकेट नहीं ले पा रहे हैं लेकिन ये खिलाड़ी काफी समय से खेल रहे हैं और हमें इनके ऊपर पूरा भरोसा है।