ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज आरोन फिंच ने आईपीएल में आरसीबी की टीम के साथ खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आरोन फिंच ने कहा है कि वो आरसीबी की टीम से जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जल्द से जल्द उनके लिए खेलना चाहते हैं।
एएनआई से खास बातचीत में आरोन फिंच ने कहा,
मैं आरसीबी टीम के साथ जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे एक ऐसी फ्रेंचाइजी के साथ खेलने का मौका मिलेगा जिसमें दुनिया के महान प्लेयर हैं, निश्चित तौर पर मुझे काफी मजा आएगा। अगर हम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होम क्राउड के सामने खेलते तो उसकी बात ही अलग होती लेकिन यूएई में टीम का प्रतिनिधित्व करना भी मेरे लिए काफी बड़ी बात है।
आरोन फिंच ने इसके अलावा विराट कोहली की कप्तानी में भी खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये पहली बार होगा, जब वो कोहली की कप्तानी में खेलेंगे।
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल से आईपीएल में मुझे काफी उम्मीदें हैं - आकाश चोपड़ा
आरोन फिंच ने विराट कोहली की कप्तानी में खेलने को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
मैं पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में खेलुंगा और उसको लेकर काफी उत्साहित हूं। मैंने उनके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सालों तक खेला है और अब उनके साथ खेलना है। मुझे पता है कि वो कितने चुनौतीपूर्ण हैं। उनकी यही चीज मैं करीब से देखना चाहता हूं और उसका मुझे आईपीएल के दौरान मौका मिलेगा।
आरोन फिंच ने ये भी कहा कि वो बल्लेबाजी में विराट कोहली के ऊपर से दबाव कम करना चाहते हैं। आरसीबी की टीम बैटिंग में काफी कुछ विराट कोहली और एबी डीविलियर्स पर निर्भर करती है लेकिन फिंच ये भार अपने कंधों पर उठाना चाहते हैं।
मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा अनुभव किसी भी तरह टीम के काम आएगा। अगर मैं विराट के ऊपर से थोड़ा भी प्रेशर कम कर सकता हूं तो उसके लिए मैं सबकुछ करुंगा।
आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा और फाइनल मुकाबला नवंबर में खेला जाएगा। आरसीबी की टीम इस बार जरुर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: हमें ध्यान रखना होगा कि आईपीएल के दौरान कोई कोरोना पॉजिटिव ना निकले - नेस वाडिया