हार्दिक पांड्या के खिलाफ मेरी रणनीति असफल रही: एडम ज़ाम्पा

Rahul

ऑस्ट्रलियाई टीम के स्पिन गेंदबाज एडम ज़ाम्पा ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में अपनी रणनीति में सफल न होने की बात को स्वीकारा है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ज़ाम्पा को एक ही ओवर में 3 लगातार छक्कों की बदौलत 24 बना दिए थे। ज़ाम्पा ने इस असफलता पर अपनी सफाई दी कि वह पांड्या के खिलाफ प्लान को सफल करने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर ज़ाम्पा ने हार्दिक पांड्या द्वारा एक ही ओवर में 24 रन लुटाने की सफाई देते हुए कहा कि मैं अपने आप पर बहुत गर्व करता हूँ कि मैं दबाव वाली स्थिति में भी शानदार गेंदबाजी कर सकता हूँ लेकिन पांड्या के खिलाफ उस ओवर में मैं अपनी रणनीति पर कायम नहीं उतर पाया। टीम के लिए उन्हें नॉन स्ट्राइक पर रखना जरुरी था लेकिन मैंने उन्हें 3 गेंदे उनके स्ट्रॉन्ग जोन में डाल दी थी। अगर आप हार्दिक जैसे बिग हिटर बल्लेबाज को इस तरह से गेंदबाजी करेंगे, तो वह आप को बहुत लम्बे शॉट्स लगायेंगे। वह एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं। चेन्नई में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रलियाई टीम ने भारतीय टीम पर शुरुआत से ही दबाव बनाया हुआ था। एक समय पर भारत का स्कोर 87 रन 5 विकेट था। पूर्व कप्तान एमएस धोनी और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने यहाँ से पारी को संभालते हुए धीरे धीरे आगे बढ़ाया। पारी के 37वें ओवर में हार्दिक ने ज़ाम्पा के एक ही ओवर में 3 छक्के जड़ कर मैच का रुख भारत की तरफ कर दिया और भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 282 का लक्ष्य दिया। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रन का लक्ष्य मिला, जिसे पाने में ऑस्ट्रेलिया नाकाम रही और यह मैच उन्होंने 26 रनों से गवां दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स खेला जायेगा।