शोएब अख्तर ने भारत को ट्रोल करने वाले ट्वीट पर बोला झूठ, कहा मैंने कुछ देखा ही नहीं

New Zealand v Pakistan - Twenty20: Game 2
शोएब अख्तर ने टीवी चैनल पर बहानेबाजी शुरू कर दी

इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार मिलने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मज़ाक उड़ाने वाला ट्वीट किया था। इसके बाद उनको काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी और भारत में कड़ा विरोध दिखा था। अब फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) को भी उसी इंग्लैंड ने हराया है। सोशल मीडिया पर हर समय एक्टिव रहने वाले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) उस घटना को किनारे रखकर निकल गए और कहा कि मुझे मालूम ही नहीं है कि पाकिस्तान के पीएम ने क्या कहा।

पाकिस्तान के पीएम ने पिछले साल भारत को पाक के सामने मिली हार और इंग्लैंड के खिलाफ भारत को इस बार मिली हार का जिक्र किया। दोनों मैचों में ही भारत को 10 विकेट से पराजय मिली थी। इसे लेकर पाकिस्तान के पीएम ने टीम इंडिया का मज़ाक उड़ाया था।

जी न्यूज के एक कार्यक्रम में अख्तर से जब पूछा गया कि पाकिस्तान के पीएम ने ट्वीट करते हुए खेल को राजनीतिक रंग दिया है। इस पर क्या कहेंगे। अख्तर ने कहा कि मुझे नहीं पता उन्होंने ट्विटर पर क्या लिखा है। मैंने नहीं पढ़ा है। इसके बाद एंकर ने स्क्रीन पर पाकिस्तानी पीएम का वह ट्वीट दिखाया। पढ़ने के बाद अख्तर एक बार फिर से भोले बन गए और कहा कि मुझे समझ नहीं आया कि यह क्या लिखा गया है।

अख्तर सब साफ़ समझ चुके थे और वह ट्विटर पर हमेशा रहते हैं। ऐसे में उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के ट्वीट का जवाब नहीं देने के लिए बहानेबाजी शुरू कर दी। अख्तर भी उन खिलाड़ियों में शामिल है जो क्रिकेट और राजनीति को अलग रखने की बात करते हैं लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस ट्वीट वाली राजनीति पर बहाना बनाकर निकल गए। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वह ट्विटर पर काफी ज़्यादा एक्टिव थे।

Quick Links