पिच पर लंबा टिकने से बेहतर मैं तेजी से रन बनाना पसंद करता हूं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's 1st Test: Day 4

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने एप्रोच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की थी, उसी तरह से वो टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहते हैं। मार्श ने अपने इस बयान से ये साफ संदेश दिया है कि उन्हें ज्यादा लंबा खेलना पसंद नहीं है, बल्कि वो तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं।

मिचेल मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अटैकिंग एप्रोच अपनाया था और उसके हिसाब से ही बल्लेबाजी की थी। मार्श के मुताबिक उनके खेलने का तरीका यही है और वो लंबी बैटिंग नहीं कर सकते हैं।

मेरे पास लंबे समय तक बैटिंग करने की तकनीक नहीं है - मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा कि उनके पास स्टीव स्मिथ या मार्नस लैबुशेन की तकनीक नहीं है, जिससे वो लंबे समय तक टिककर बल्लेबाजी कर सकें। द ऑस्ट्रेलियन मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

जिस तरह से मैंने पर्थ में खेला था, ठीक उसी तरह से मैं अपनी क्रिकेट खेलना चाहता हूं। अपने पिछले चार टेस्ट मैचों में मैंने ये तरीका निकाल लिया है कि एक टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर कैसे खेलना है और मुझे ये पसंद भी आ रहा है। मैंने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की तरह खेलने की कोशिश की थी। ये बल्लेबाज छह घंटे तक बैटिंग करते हैं लेकिन मेरे पास मार्नस लैबुशेन समेत इन बल्लेबाजों जैसी तकनीक नहीं है। ये खिलाड़ी घंटों तक डिफेंड कर सकते हैं और बॉल को छोड़ सकते हैं और मैं ऐसा नहीं कर सकता।

आपको बता दें कि मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। कंगारू टीम ने इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now