मुझे लगता है मैं डेविड वॉर्नर को कभी भी आउट कर सकता हूं: कुलदीप यादव

भारतीय टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव को लगता है कि वो ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कभी भी आउट करने में सक्षम हैं। कुलदीप का मानना है कि डेविड वॉर्नर उनकी गेंदों का जब सामना करते हैं तो दबाव में रहते हैं। आपको बता दें कुलदीप यादव ने इसी साल धर्मशाला टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर को आउट किया था और कुछ दिन पहले चेन्नई में हुए पहले एकदिवसीय मैच में भी उन्होंने वॉर्नर को पवेलियन भेजा। कोलकाता में होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत में कुलदीप ने कहा कि ' मुझे लगता है कि वो जब मेरे खिलाफ बल्लेबाजी करते हैं तो काफी दबाव में रहते हैं। इससे मुझे लगता है कि मैं उन्हे कभी भी आउट कर सकता हूं'। कुलदीप ने कहा कि जब वो वॉर्नर के खिलाफ गेंदबाजी करते हैं तो उन पर जरा सा भी दबाव नहीं होता है। उन्होंने कहा कि ' मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं होता है और वॉर्नर के खिलाफ गेंदबाजी का मैं लुत्फ उठाता हूं। मैं उनको आउट करने की रणनीति बनाता रहता हूं। मैं कोशिश करुंगा कि आगे भी मैं उनको आउट करुं। कुलदीप ने ये भी कहा कि जो दबाव उन्होंने वॉर्नर के ऊपर बनाया है शायद उसी से उनको विकेट लेने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि ' किसी खिलाड़ी पर अगर आप हावी होते हैं तो जल्दी आउट करने की कोशिश करोगे'। हालांकि कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के सामने गेंदबाजी को काफी कठिन बताया। उन्होंने कहा कि ' टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ गेंदबाज को काफी अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं। वो अच्छी तरह से जानते हैं कि एक रन कैसे चुराना है। वो लेग स्टंप की तरफ खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। आपको बता दें कुलदीप यादव आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए सुर्खियों में आए थे। इस बारे में उन्होंने कहा कि 'जब वो केकेआर की टीम में आए तो टीम में सुनील नारेन, शाकिब अल हसन, पीयूष चावल और ब्रेड हॉग जैसे दिग्गज स्पिनर थे। इससे मुझे काफी कुछ सीखने का मौका मिला"।