जब ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान आई थी तब मुझे जान से मारने की धमकी मिली थी, रमीज राजा का एक और बड़ा खुलासा

रमीज राजा का ये खुलासा काफी चौंकाने वाला है
रमीज राजा का ये खुलासा काफी चौंकाने वाला है

पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एक और बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि जब ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी तब उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी और इसी वजह से इसके बाद वो बुलेट प्रूफ कार में चलने लगे थे। रमीज राजा ने ये खुलासा तब किया जब उनसे उनके कार्यकाल के दौरान एक करोड़ 65 लाख रुपए की कार के बारे में पूछा गया।

रमीज राजा के मुताबिक उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी और इसी वजह से वो इस कार का प्रयोग कर रहे थे और ये कार उनकी नहीं बल्कि पीसीबी की है। पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

ये कार पीसीबी की है। मैंने उसको नहीं खरीदा था। मेरे बाद के जो पीसीबी चीफ हैं वो भी उसका प्रयोग कर सकते हैं। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई थी और जब तक आपको जान से मारने की धमकी ना मिले आप बुलेट प्रूफ कार का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। इसी वजह से मैं उस कार से चल रहा था। मैं उस धमकी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता लेकिन ये तबकी बात है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम मार्च 2022 में पाकिस्तान टूर पर आई थी। डीआईजी साहब मेरे घर पर आए और पूरी रिपोर्ट उस पर तैयार की गई थी और इसी वजह से मैंने वो कार खरीदी।

रमीज राजा पीसीबी चेयरमैन पद से हटाए जाने से काफी नाराज हैं

आपको बता दें कि रमीज राजा चेयरमैन पद से हटाए जाने से काफी खफा थे और इसी वजह से उन्‍होंने बोर्ड और नए चेयरमैन को काफी खरी-खरी सुनाई। बर्खास्‍त होने के बाद रमीज राजा ने आरोप लगाया कि सरकार ने संविधान बदला तो बोर्ड अधिकारियों ने उन्‍हें अपना सामान भी वापस लेने की अनुमति नहीं दी थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment