पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अंग्रेजी के मामले में हाथ तंग ही रहता है। वे ज्यादा अंग्रेजी नहीं बोल पाते। इस वजह से कई बार हँसी का पात्र भी बनते हैं। इस बीच नसीम शाह ने खुद ही बता दिया कि मुझे इंग्लिश नहीं आती। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से जुड़ी प्रेस वार्ता में ऐसा कहा। उनके जवाब से वहां बैठे पत्रकार हँसने लगे।
जेम्स एंडरसन के खेल को लेकर नसीम शाह से एक अंग्रेज पत्रकार ने सवाल किया था। इसके बाद नसीम शाह ने एंडरसन को दिग्गज खिलाड़ी बताया और कहा कि वह इस उम्र में भी गेंदबाजी कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने मेहनत की है। मैं तेज गेंदबाज होने के नाते यह चीज समझ सकता हूँ। नसीम शाह के इस जवाब के बाद पत्रकार ने उनको एंडरसन की कम गति को लेकर एक बार फिर से सवाल कर दिया।
इस बार नसीम शाह ने कहा कि देखो भाई मेरे पास 30 फीसदी इंग्लिश ही थी और यह समाप्त हो गई है। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने एंडरसन को पता होता है कि विकेट किस तरह लेना है। वह लीजेंड खिलाड़ी हैं। उनके पास गेंदबाजी का लम्बा अनुभव हैं। इंग्लिश वाली बात पर प्रेस वार्ता में मौजूद सभी लोग हँसने लगे थे।
इंग्लैंड की टीम 17 सालों के बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई है। इतने लम्बे समय के बाद खेलते हुए इंग्लैंड का प्रदर्शन देखने लायक रहेगा। पाकिस्तानी जमीन पर खेलते हुए जीत दर्ज करना इंग्लैंड के लिए आसान कार्य तो बिलकुल नहीं होने वाला है।