"मेरे लिए यह समय परिवार को प्राथमिकता देने का है"

एबी डीविलियर्स ने आरसीबी के लिए भी प्रतिक्रिया दी
एबी डीविलियर्स ने आरसीबी के लिए भी प्रतिक्रिया दी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स ने आईपीएल सहित अन्य सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए फैन्स को हैरान कर दिया। सभी ने यही कहा कि आपने दिल तोड़ने वाला निर्णय लिया है। इस बीच रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद डीविलियर्स ने प्रतिक्रिया दी है और यह भी कहा कि मैं आधा भारतीय हो गया हूँ। भारतीय फैन्स से आईपीएल और अन्य क्रिकेट टूर्नामेंटों में मिलने वाले प्यार के लिए उन्होंने ऐसा कहा।

डीविलियर्स ने आरसीबी के ट्विटर वीडियो में कहा कि मैं जीवन भर के लिए आरसीबीयन (RCBian) बनने जा रहा हूँ। इस टीम का हर व्यक्ति मेरे लिए परिवार बन गया है। लोग आते हैं और जाते हैं लेकिन जो भावना और प्यार आरसीबी के लिए हम रखते हैं वह हमेशा रहेगा। मैं अब आधा भारतीय बन गया हूँ और इसका मुझ गर्व है।

डीविलियर्स ने यह भी कहा कि क्रिकेट खेलने के सभी वर्षों में बहुत सारी मिश्रित भावनाएं रही हैं और पिछले महीने में चीजें बहुत जल्दी हुई हैं। मेरे दिमाग में यह काफी समय से है। मैंने आखिरकार फैसला किया कि यह मेरे लिए वास्तव में पारिवारिक समय को प्राथमिकता देने और जितना हो सके खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनने का समय है।

उल्लेखनीय है कि डीविलियर्स के संन्यास के बाद फैन्स ट्विटर पर भावुक नजर आए। हर किसी का यही कहना था कि आपका खेल और देखना था। वर्ल्ड के हर कोने से फैन्स ने उनको लेकर बातें कही। उनको हर देश में प्यार मिलता है। आईपीएल में उनकी पारी को देखने के लिए फैन्स आतुर रहते थे और और अब यह सब इतिहास बन गया है। डीविलियर्स अब खेलते हुए नजर नहीं आएँगे। हालांकि 37 साल की उम्र में भी उनके खेल और शॉट में कोई बदलाव नहीं आया था। विराट कोहली ने भी डीविलियर्स के फैसले को चोट पहुँचने वाला कहा लेकिन इसका सम्मान भी किया।

Quick Links