पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि 2006 के कराची टेस्ट मैच के दौरान वो केवल सचिन तेंदुलकर को चोटिल करना चाहते थे और उन्हें आउट नहीं करना चाहते थे।
2006 के कराची टेस्ट मैच में ही इरफान पठान ने हैट्रिक ली थी। हालांकि भारतीय टीम को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। शोएब अख्तर के मुताबिक उस मैच में वो केवल सचिन को चोटिल करना चाह रहे थे।
मैं जानबूझकर सचिन को चोटिल करना चाहता था - शोएब अख्तर
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में उन्होंने इस बारे में अहम खुलासा किया। शोएब अख्तर ने उस टेस्ट मैच का जिक्र करते हुए कहा,
मैं पहली बार ये खुलासा कर रहा हूं कि मैं जान-बूझकर उस टेस्ट मैच में सचिन को हिट करना चाहता था। मैं ये ठानकर आया था कि किसी ना किसी तरह सचिन को चोटिल करना है। इंजमाम मुझसे लगातार कह रहे थे कि विकेट के सामने गेंदबाजी करो। मैंने सचिन के हेलमेट पर मारा और कहा कि काम हो गया। हालांकि जब मैंने वीडियो देखा तो पता चला कि वो अपने आपको बचाने में कामयाब रहे थे। मैंने उन्हें दोबारा चोटिल करने की कोशिश की लेकिन दूसरी तरफ मोहम्मद आसिफ अपनी धुन पर भारतीय बल्लेबाजों को नचा रहे थे। जितनी बेहतरीन गेंदबाजी आसिफ ने उस दिन की थी वैसी गेंदबाजी मैंने बहुत कम देखी है।
आपको बता दें कि इससे पहले शोएब अख्तर ने 2004 में भारत-पाकिस्तान के बीच कराची वनडे मैच को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि अगर पहले वनडे में मोहम्मद कैफ ने शोएब मलिक का वो कैच ना पकड़ा होता तो सीरीज पाकिस्तान जीत जाता।