न्यूजीलैंड के युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो किन-किन क्रिकेटर्स को पसंद करते हैं। रचिन रविंद्र के मुताबिक वो ब्रायन लारा और कुमार संगकारा को काफी ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि ये दोनों भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हालांकि सचिन तेंदुलकर उनके आइडल हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 282/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 37वें ओवर में ही इस टार्गेट को सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। रचिन रविंद्र ने 96 गेंद पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 123 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिला दी।
रचिन रविंद्र का नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम पर ही पड़ा है। उनके माता-पिता इन दोनों भारतीय दिग्गजों से काफी ज्यादा प्रभावित थे और इसी वजह से उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर अपने बेटे का नाम रचिन रविंद्र रख दिया और अब वो उसी तरह से बल्लेबाजी भी कर रहे हैं।
इंडिया में फैमिली वाली फीलिंग आती है - रचिन रविंद्र
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रचिन रविंद्र ने अपने फेवरिट क्रिकेटरों के नाम बताए। उन्होंने कहा,
बाएं हाथ का बल्लेबाज होने की वजह से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें मैं पसंद करता हूं। ब्रायन लारा और कुमार संगकारा मुझे काफी पसंद हैं। ये दोनों काफी बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज थे लेकिन सचिन तेंदुलकर निश्चित रूप से मेरे आइडल थे। शतक लगाना काफी स्पेशल होता है लेकिन भारत में आकर परफॉर्म करना काफी बेहतरीन है। यहां पर मुझे फैमिली वाला माहौल लगता है। जब भी मैं बेंगलुरु में होता हूं तो अपने ग्रांड पैरेंट्स को देखता हूं तो काफी अच्छा लगता है।