दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने भारत के खिलाफ जोहांसबर्ग टेस्ट मैच में अपनी मैच जिताऊ पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डीन एल्गर ने कहा है कि उनके लिए टीम की जीत मायने रखती है ना कि व्यक्तिगत उपलब्धियां। सलामी बल्लेबाज ने बताया कि वो अपने खिलाड़ियों को मैच जिताने के लिए खेलते हैं ना कि खुद के लिए खेलते हैं।
डीन एल्गर ने जोहांसबर्ग टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 96 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने इस दौरान 188 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 10 चौके लगाए। भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें आउट करने की पूरी कोशिश की लेकिन वो क्रीज पर जमे रहे। ये साउथ अफ्रीका की जोहांसबर्ग में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में पहली जीत है। डीन एल्गर अब कप्तान के तौर पर चार में से तीन मुकाबले जीत चुके हैं।
मैं टीम की जीत के लिए खेलता हूं - डीन एल्गर
डीन एल्गर ने जोहांसबर्ग टेस्ट मैच में मिली जीत का श्रेय अपनी टीम के खिलाड़ियों को दिया है। न्यूज24 की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,
कप्तान के तौर पर ये मेरी एक और जीत है और मैं हमेशा व्यक्तिगत प्रदर्शन की बजाय टीम की जीत पर ज्यादा ध्यान देता हूं। मैं व्यक्तिगत उपलब्धियों को ज्यादा महत्व नहीं देता हूं, क्योंकि मैं उसके लिए नहीं खेलता हूं। मैं अपने साथी खिलाड़ियों के लिए और जीत के लिए खेलता हूं। यही वजह है कि मैं इस गेम को खेलता हूं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को जोहांसबर्ग टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। साउथ अफ्रीका को 240 रनों का टार्गेट मिला हुआ था और उसे उन्होंने आसानी से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।