पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस आईपीएल सीजन आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल से ओपनिंग करानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर एबी डीविलियर्स विकेटकीपिंग करते हैं तो इससे आरसीबी को काफी विकल्प मिल जाएगा।अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के संभावित कॉम्बिनेशन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि ओपनिंग जोड़ी के तौर पर आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी आरसीबी के लिए सही रहेगी। हालांकि उसके लिए एबी डीविलियर्स को विकेटकीपिंग करनी होगी। उन्होंने कहा,मैं आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल के साथ जा रहा हूं। पार्थिव पटेल भी हो सकते हैं लेकिन मैं देवदत्त पडिक्कल के साथ जा रहा हूं। इसका मतलब ये हुआ कि एबी डीविलियर्स विकेटकीपिंग करेंगे। देवदत्त पडिक्कल एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं। इसके अलावा अगर आपने आरोन फिंच जैसे खिलाड़ी को खरीदा है तो उन्हें जरुर खिलाना चाहिए।"Excited About Playing Under Virat Kohli's Captaincy at RCB" - Aaron Finch ♥️#ViratKohli pic.twitter.com/BhUhfOY7Fn— RCB Trends™ (@TrendRCB) August 6, 2020इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने एबी डीविलियर्स के विकेटकीपिंग करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देवदत्त पडिक्कल से ओपनिंग कराने के लिए जरुरी है कि एबी डीविलियर्स विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालें। उन्होंने कहा,मैं एबी डीविलियर्स से विकेटकीपिंग करवाउंगा। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो फिर पार्थिव पटेल ओपनर होंगे और मैं पहले ही कह चुका हूं कि देवदत्त पडिक्कल से ओपनिंग करानी चाहिए। एबी डीविलियर्स खुद को एक ऑप्शन के तौर पर बता चुके हैं। उन्होंने काफी कम क्रिकेट खेली है इसलिए फिटनेस का भी कोई इश्यू नहीं है।AB de Villiers hasn't kept in IPL since 2013 but he did that for Brisbane Heat this year and #RCB likely to use him as wicketkeeper even when they've two specialist WK Parthiv and Josh Phillipe. He did WK drills Yesterday and said he felt good. #IPL2020 pic.twitter.com/gPbapcullO— Abhijeet ♞ (@TheYorkerBall) August 31, 2020आरसीबी ने आईपीएल नीलामी में कई बेहतरीन प्लेयर्स को खरीदा थाआपको बता दें कि 19 सितंबर से खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी जबरदस्त तैयारी कर रही है। आरसीबी ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और इस बार वो जरुर अपने इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे।आरसीबी ने इस बार नीलामी में कई बेहतरीन प्लेयर्स को खरीदा था और कई अच्छे विदेशी प्लेयर्स का भी चयन किया था। ये खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: "सुरेश रैना भले ही कुछ मैच मिस कर दें लेकिन आईपीएल खेलने वापस आएंगे"