पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस आईपीएल सीजन आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल से ओपनिंग करानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर एबी डीविलियर्स विकेटकीपिंग करते हैं तो इससे आरसीबी को काफी विकल्प मिल जाएगा।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के संभावित कॉम्बिनेशन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि ओपनिंग जोड़ी के तौर पर आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी आरसीबी के लिए सही रहेगी। हालांकि उसके लिए एबी डीविलियर्स को विकेटकीपिंग करनी होगी। उन्होंने कहा,
मैं आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल के साथ जा रहा हूं। पार्थिव पटेल भी हो सकते हैं लेकिन मैं देवदत्त पडिक्कल के साथ जा रहा हूं। इसका मतलब ये हुआ कि एबी डीविलियर्स विकेटकीपिंग करेंगे। देवदत्त पडिक्कल एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं। इसके अलावा अगर आपने आरोन फिंच जैसे खिलाड़ी को खरीदा है तो उन्हें जरुर खिलाना चाहिए।
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने एबी डीविलियर्स के विकेटकीपिंग करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देवदत्त पडिक्कल से ओपनिंग कराने के लिए जरुरी है कि एबी डीविलियर्स विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालें। उन्होंने कहा,
मैं एबी डीविलियर्स से विकेटकीपिंग करवाउंगा। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो फिर पार्थिव पटेल ओपनर होंगे और मैं पहले ही कह चुका हूं कि देवदत्त पडिक्कल से ओपनिंग करानी चाहिए। एबी डीविलियर्स खुद को एक ऑप्शन के तौर पर बता चुके हैं। उन्होंने काफी कम क्रिकेट खेली है इसलिए फिटनेस का भी कोई इश्यू नहीं है।
आरसीबी ने आईपीएल नीलामी में कई बेहतरीन प्लेयर्स को खरीदा था
आपको बता दें कि 19 सितंबर से खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी जबरदस्त तैयारी कर रही है। आरसीबी ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और इस बार वो जरुर अपने इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे।
आरसीबी ने इस बार नीलामी में कई बेहतरीन प्लेयर्स को खरीदा था और कई अच्छे विदेशी प्लेयर्स का भी चयन किया था। ये खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: "सुरेश रैना भले ही कुछ मैच मिस कर दें लेकिन आईपीएल खेलने वापस आएंगे"