मैंने खुद विराट कोहली से कहा था कि वो टी20 की कप्तानी ना छोड़ें, पूर्व कप्तान का चौंकाने वाला खुलासा

India v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बारे में बड़ा खुलासा किया है। सौरव गांगुली ने कहा है कि वो नहीं चाहते थे कि विराट कोहली टी20 टीम की कप्तानी छोड़ें और उन्होंने खुद इस बारे में कोहली से बात की थी लेकिन वो नहीं माने।

विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को वनडे का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। कोहली ने टी20 की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया है और रोहित शर्मा अब टी20 के साथ वनडे में भी कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई सारे फैंस इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। वहीं सौरव गांगुली ने इसको लेकर अपनी राय दी है।

विराट कोहली ने वर्कलोड की वजह से टी20 की कप्तानी छोड़ी - सौरव गांगुली

न्यूज 18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते थे कि कोहली टी20 की भी कप्तानी छोड़ें लेकिन वो नहीं माने। सौरव गांगुली ने कहा,

मैंने व्यक्तिगत तौर पर विराट कोहली से टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था लेकिन वर्कलोड की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया। ये सही भी है। वो एक महान क्रिकेटर हैं और काफी जज्बे के साथ खेलते हैं। उन्होंने लंबे समय तक टीम की कप्तानी की है और ये चीजें होती रहती हैं। मैंने भी काफी लंबे समय तक टीम की कप्तानी की थी और इसीलिए मुझे इस बारे में पता है। इसके अलावा सबका यही मानना था कि लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट का कप्तान एक ही होना चाहिए और इसी वजह से रोहित शर्मा को वनडे की भी कप्तानी दी गई। मुझे इस टीम के अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment