राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 9वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ उतरी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान के होमग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की ओर से युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 84 रन बनाए। उनकी इस पारी के दमपर राजस्थान ने दिल्ली के सामने 185 रन बनाए। पराग ने अपनी पारी के दौरान विपक्षी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की जमकर धुनाई की और इसके पीछे का राज भी बताया।
अपनी इस धमाकेदार बल्लेबाजी पर रियान पराग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी और बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग के लिए उन्होंने कितनी तैयारियां की थी। राजस्थान रॉयल्स की पारी की समाप्ति के बाद ब्रेक के दौरान उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत सारा अभ्यास किया। एनरिक नॉर्टजे ने जिस तरह की गेंदें डाली, उस तरह की गेंदों के खिलाफ काफी अभ्यास किया है। मेरे पास दोनों छोर के विकेट के लिए विकल्प तैयार थे। मैंने अपनी ताकत पर भरोसा जताया। मुझे पता है कि मेरे पास ताकत है और यह जब काम आता है तो अच्छा लगता है। संजू भाई ने मुझे कहा कि अंत तक खेलूं। मुझे यकीन था कि मैं बहुत सारे रन बना सकता हूं। इस विकेट पर नए बल्लेबाज का आना और रन बनाना आसान नहीं था। आपको अंत तक रहने की आवश्यकता थी। यह कठिन रहा मैं थोड़ा भावुक हूं। मैंने कड़ी मेहनत की है और इसका फल देख रहा हूं।’
आपको बता दें कि रियान पराग ने बल्ले से धमाल मचाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। खासतौर पर तेज गेंदबाज नॉर्टजे के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में बल्ले से कोहराम मचा दिया। उन्होंने इस ओवर में 25 रन जड़ दिए। राजस्थान की टीम अब यही चाहेगी कि इस युवा बल्लेबाज का फॉर्म आने वाले मुकाबलों में भी बरकरार रहे।