मैंने विश्वास से कहा था कि भारतीय टीम जीतेगी- शोएब अख्तर

शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ऑस्ट्रलिया (Australia) और भारत (India) के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाले और कहा कि भारतीय टीम जीतेगी। ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद भी शोएब अख्तर ने एक वीडियो बनाया और कहा कि मेरी बात पर लोग हँस रहे थे लेकिन मैंने वह विश्वास के साथ कहा था।

शोएब अख्तर ने कहा कि जब मैं टीम इंडिया की जीत के बारे में कहता था तब लोग कहते थे कि यह अपने चैनल के व्यू बढ़ाने के लिए ऐसा कह रहा है लेकिन ऐसा नहीं था। मेरी वह बात सही साबित हुई जिसमें मैंने कहा था कि आधी फिट भारतीय टीम पूरी फिट ऑस्ट्रेलिया की टीम से ज्यादा बेहतर है।

शोएब अख्तर का पूरा बयान

अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम ने सीरीज जीतकर इतिहास रचा है। जिस भी खिलाड़ी को मौका मिला, उसने बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया। अख्तर ने गिल, पन्त और अन्य भारतीय खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे अच्छा लगा कि टीम ने जीत हासिल की। एडिलेड में 36 रन पर आउट होने के बाद वापसी की और चोटिल खिलाड़ियों के बाद भी भारतीय टीम ने खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान अख्तर ने अपने वीडियो में कहा था कि भारतीय टीम अगर जीत जाती है, तो यह एक बहुत बड़ी सीरीज मानी जाएगी क्योंकि उनके सभी मुख्य खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर बैठे हैं। उन्होंने शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज आदि गेंदबाजों की भी तारीफ की थी।

भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पांचवें दिन 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने काफी मेहनत की लेकिन उसका परिणाम उनके पक्ष में नहीं आया और टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

Quick Links