साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर हाल ही में दिए गए अपने बयान को लेकर खेद जताया है। एबी डीविलियर्स ने कहा था कि विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं लेकिन अब उन्होंने कहा है कि ये खबर झूठी है और उन्होंने गलत जानकारी दी थी। डीविलियर्स के मुताबिक उन्होंने विराट कोहली की फैमिली के बारे में गलत जानकारी देकर बहुत बड़ी गलती कर दी।
दरअसल विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए नहीं खेलने का फैसला किया था। इसके बाद एबी डीविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर खुलासा करते हुए कहा था कि विराट कोहली पिता बनने वाले हैं और इसी वजह से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।
विराट कोहली को लेकर मैंने झूठी खबर दी थी - एबी डीविलियर्स
हालांकि एबी डीविलियर्स के मुताबिक उन्होंने झूठी खबर दी थी। उन्होंने दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा,
फैमिली सबसे पहले आती है और मैंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भी ये कहा था। मैंने इसके अलावा झूठी खबर फैलाकर काफी बड़ी गलती की थी, जो सच नहीं था। विराट कोहली और उनकी फैमिली को वो स्पेस मिलना चाहिए, क्योंकि किसी को नहीं पता कि क्या हो रहा है। मैं उनके लिए अच्छे की कामना कर सकता हूं और मेरे हिसाब से पूरी दुनिया को जो विराट की क्रिकेट को पसंद करता है, उन्हें उनके अच्छे की कामना करनी चाहिए। उनके ब्रेक लेने की वजह चाहे जो रही हो लेकिन उम्मीद करता हूं कि वो मजबूती के साथ दोबारा वापसी करेंगे।
आपको बता दें कि विराट कोहली के अगले दो टेस्ट मैचों में भी खेलने पर संशय है। टीम का ऐलान होने के बाद स्थिति क्लियरहो जाएगी।