IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ संजू सैमसन ने खुद को नहीं बताया प्लेयर ऑफ द मैच का हकदार, प्रमुख गेंदबाज को जमकर सराहा

(Photo Courtesy: IPLt20.com)
(Photo Courtesy: IPLt20.com)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 20 रनों से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 193 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 173 रन बना सकी। राजस्थान रॉयल्स का यह आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला था, ऐसे में जीत के साथ सफर का आगाज करके टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी खुश नजर आए। उन्होंने तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की भी जमकर तारीफ की।

मैच के बाद संजू सैमसन ने बात करते हुए कहा, ‘मैदान के बीच में समय बिताना हमेशा से काफी मजेदार होता है। वो भी अगर आप मैच जीतते हो तो यह और भी खास होता है। इस बार मुझे अलग भूमिका मिली है। संगकारा ने मुझे कुछ सलाह दी है और उसे फॉलो करने को कहा है। मैं पिछले 10 सालों से आईपीएल खेल रहा हूं। इससे कुछ अनुभव आता है। मुझे लगता है कि मुझे समय बिताकर परिस्थिति समझने की जरूरत है। इंटरनेशनल लेवल पर वनडे खेलने का भी बहुत फायदा हुआ। यह बस आपकी कमजोरी और मजबूती को समझने के बारे में है।’

संजू सैमसन ने आगे कहा कि ‘मैं एक ऐसा बल्लेबाज हूं जो गेंद पर प्रतिक्रिया देता हूँ, भले ही वह पहली गेंद हो या आखिरी। मैं आज की ट्रॉफी संदीप शर्मा को दूंगा। अगर उन्होंने वो तीन ओवर नहीं डाले होते तो आज मैं प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बनता।’

आपको बता दें कि संजू सैमसन ने इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 52 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने भी कमाल की गेंदबाजी की उन्होंने 3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन खर्च करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now