इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर में 30 रन देने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। इशांत शर्मा ने कहा कि मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने अपने देश के साथ धोखा किया है। इसके अलावा इशांत शर्मा ने कहा कि मैं रोया था। जेम्स फ़ॉकनर ने इशांत शर्मा के ओवर में 2013 में 30 रन जड़े थे।
Espncricinfo के अनुसार इशांत शर्मा ने कहा कि मेरे जीवन का टर्निंग पॉइंट तब आया जब मोहाली में जेम्स फ़ॉकनर ने मेरे एक ओवर में 30 रन जड़े थे। भारत को मोहाली में उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। उस समय मुझे लगा कि मैंने अपने देश के साथ धोखा किया है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में 3 अलग टीमों से फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी
इशांत शर्मा को पड़े थे 4 छक्के
मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मोहाली में खेला गया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 304 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। जेम्स फ़ॉकनर ने 29 गेंद पर 64 रन बनाए थे। इशांत शर्मा के एक ओवर में फ़ॉकनर ने 4 छक्के और 1 चौका जड़ा। इशांत शर्मा को इसके बाद टीम से बाहर कर दिया गया और उनका विश्वास काफी नीचे चला गया।
इशांत शर्मा ने कहा कि मैंने दो से तीन सप्ताह तक किसी से बात नहीं की और मैंने गर्ल फ्रेंड को फोन कर एक बच्चे की तरह रोया था। वे दो से तीन सप्ताह मेरे लिए एक बुरे सपने की तरह रहे। मैंने खाना छोड़ दिया और कुछ भी नहीं कर पा रहा था। जब आप टीवी खोलते हो तो लोगों की आलोचना देखकर स्थिति और ज्यादा खराब लगती है।
गौरतलब है कि इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम में नियमित हिस्सा हैं। वनडे और टी20 टीम से अब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट से इशांत शर्मा महज 3 विकेट दूर हैं। इस साल भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इशांत यह आंकड़ा प्राप्त कर सकते हैं।