इंग्लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने अपनी पावर हिटिंग क्षमता को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। लियाम लिविंगस्टोन ने कहा है कि वो दुनिया के सबसे बड़े पावर हिटर बनना चाहते हैं।
लियाम लिविंगस्टोन इस वक्त अबुधाबी टी10 लीग में खेल रहे हैं। शनिवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। टीम अबुधाबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी की। लियाम लिविंगस्टोन ने 23 गेंदों में दो चौके और आठ ताबड़तोड़ छक्के की बदौलत नाबाद 68 रन बनाए और अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। इनमें से ज्यादातर उनके छक्के आखिर के कुछ ओवरों में आए।
मैं अपना पावर गेम डेवलप करता रहूंगा - लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन इससे पहले भी कई धुआंधार पारियां खेल चुके हैं। इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई धुआंधार पारियां खेली हैं। लियाम लिविंगस्टोन दुनिया का सबसे बेहतरीन पावर हिटर बनना चाहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,
सबका अपना-अपना अलग नजरिया और काम करने का तरीका होता है। अगर मैं आंद्रे रसेल जैसा हिट लगाने की कोशिश करूं तो वो नहीं हो पाएगा और वहीं रसेल भी मेरे जैसा हिट नहीं लगा पाएंगे। सबसे जरूरी ये है कि हमें खुद का बेस्ट वर्जन होना पड़ेगा। उम्मीद है कि अगले कुछ सालों तक मैं अपना पावर गेम डेवलप करता रहूंगा। मैं दुनिया का सबसे बेस्ट पावर हिटर बनना चाहता हूं। पिछले एक साल से मैंने केवल पॉजिटिव क्रिकेट खेलने पर ध्यान दिया है और इससे मुझे फायदा हुआ है। अगले और 12 महीने तक मैं इसी तरह खेलना चाहूंगा।
आपको बता दें कि लियाम लिविंगस्टोन ना केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं बल्कि स्पिन गेंदबाजी भी काफी शानदार कर लेते हैं और इसी वजह से वो इंग्लैंड की टीम का एक प्रमुख हिस्सा हैं।