पाकिस्तान टेस्ट टीम के बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali) ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अपने करियर में एक बार वो पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीतते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि टेस्ट फॉर्मेट ही असली क्रिकेट होता है और फैंस को इसमें रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजहर अली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप एक जबरदस्त टूर्नामेंट है और इसकी वजह से इस फॉर्मेट में काफी प्रतिस्पर्धा आएगी। मैं चाहता हूं कि मेरे करियर के दौरान पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीते। टेस्ट क्रिकेट एक जबरदस्त फॉर्मेट है और अभी भी फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के फैंस अभी भी टेस्ट मैच का इंतजार करते हैं।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज को लेकर अजहर अली की प्रतिक्रिया
अजहर अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि उनकी तैयारियां कैसी चल रही हैं। अजहर अली ने कहा,
वेस्टइंडीज का दौरा कभी भी आसान नहीं होता है और हम लोग इस सीरीज में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी काफी अच्छी है लेकिन हमारे बल्लेबाज भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अच्छे फॉर्म में हैं और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसके अलावा आबिद अली और फवाद आलम भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
अजहर अली ने ये भी कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत वो पॉजिटिव तरीके से करना चाहते हैं और इसके लिए वेस्टइंडीज सीरीज जीतना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा,
मेरे हिसाब से ये काफी जरूरी है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल की शुरूआत विनिंग नोट पर की जाए। पिछली बार हमने देखा था कि जब किसी टीम को लीड मिल जाती थी तो उससे दूसरी टीमें दबाव में आ जाती थीं। हमारे पास ये बेहतरीन मौका है और बांग्लादेश के खिलाफ हमें घरेलू टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। इसलिए हम इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।