मैं वेस्टइंडीज के लिए एक या दो वर्ल्ड कप और जीतना चाहता हूं, आंद्रे रसेल का बड़ा बयान

Australia v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021
Australia v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो अभी भी कैरेबियाई टीम की तरफ से खेलने के इच्छुक हैं और उनके लिए कम से कम एक वर्ल्ड कप जरूर जीतना चाहते हैं।

दरअसल पिछले हफ्ते ही वेस्टइंडीज के हेड कोच फिल सिमंस ने सीनियर खिलाड़यों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि वो खिलाड़ियों से इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहने की भीग नहीं मांग सकते हैं। इस पर आंद्रे रसेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें पता था कि इस तरह का बयान आने वाला है लेकिन वो इसका कोई जवाब नहीं देंगे और चुप ही रहेंगे।

मेरे लिए वेस्टइंडीज टीम पहली प्राथमिकता है - आंद्रे रसेल

स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान दिग्गज ऑलराउंडर डैरेन सैमी ने आंद्रे रसेल से वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने के बारे में पूछा। इस पर रसेल ने कहा,

निश्चित तौर पर, वेस्टइंडीज टीम सबसे ऊपर है। मैं हमेशा अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं। हालांकि बोर्ड की तरफ से जो शर्त है और हम जो शर्त रख रहे हैं उसके बीच सहमति नहीं बन पा रही है। उन्हें हमारी राय का भी सम्मान करना होगा। हमारा अपना परिवार है और जब हम किसी एक फील्ड में करियर बना रहे हों तो फिर बेस्ट मौका मिलना जरूरी है। मैं अभी 34 साल का हूं और मैं वेस्टइंडीज के लिए कम से कम एक या फिर दो वर्ल्ड कप और जीतना चाहता हूं।

आपको बता दें कि आंद्रे रसेल ने आखिरी बार नवंबर 2021 में वेस्टइंडीज की तरफ से खेला था। उसके बाद से ही वो टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं और दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीग्स में हिस्सा ले रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता