भारतीय वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टी20 विश्व कप पर हाथ रखना नेशनल टीम का एक सपना है। इस साल अक्टूबर में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। हालांकि, कोरोना वायरस के असर के कारण माना जा रहा है कि इस साल टूर्नामेंट का आयोजन रद्द किया जा सकता है। बता दें, रोहित शर्मा ने साल 2007 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला मुकाबला खेला था और उसी साल दक्षिण अफ्रीका में टीम ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
मुंबई इंडियंस की अधिकारिक बेवसाइट के अनुसार, रोहित शर्मा ने कहा,'टी 20 विश्व कप जीतना हम सभी के लिए एक सपना है। हर बार जब आप वहां जाते हैं, तो आप हर खेल जीतना चाहते हैं लेकिन विश्व कप हर चीज का शिखर होता है। मैं विश्व कप जीतना चाहता हूं, हमें यकीन नहीं है कि यह टी 20 अभी ही होने जा रहा है लेकिन जब और जैसा भी होगा, हमारे पास इसकी तैयारी करने के लिए उचित समय होगा।'
ये भी पढ़ें: आरपी सिंह ने बताया आखिर क्यों अनिल कुंबले हैं उनके फेवरेट कप्तान
कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया के कई देशों में लॉक डाउन है। इस वायरस के कारण क्रिकेटर्स अपने घरों में बंद हैं और वो अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। भारत में भी 3 मई तक लॉकडाउन है और खिलाड़ी अपने घरों पर हैं। रोहित शर्मा ने इस बारे में कहा,'बेशक, तैयारी का समय होगा जो सभी देशों को दिया जाएगा क्योंकि हर कोई लॉकडाउन के अधीन है। कोई भी घर पर रहने और सीमित सामान के अलावा खेल रहा है, या अभ्यास कर रहा है और यह पर्याप्त नहीं है। हमें जिम करने की आवश्यकता है। और मैदान पर जाने से पहले प्रशिक्षण शुरू करें।'
उन्होंने आगे कहा,'विशेष रूप से मेरे लिए, मेरी चोट के कारण मेरे पास काम करने के लिए बहुत कुछ है। मैं लॉकडाउन होने तक अपनी फिटनेस जांच करने के लिए आसपास था। मेरे लिए पहली बात यह है कि फिटनेस टेस्ट देना और पास करना। मैंने जो आखिरी गेंद खेली थी वह 2 फरवरी को थी, जिस दिन मैं चोटिल हो गया था।'
रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। इस खिलाड़ी ने टी20 में 2,773 रन बनाए हैं और वो विराट कोहली के बाद इस फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। साल 2013 में टीम की कमान मिलने के बाद से रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस चार बार खिताब जीत चुकी है।