पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि वो आईपीएल के अपने आखिरी कुछ सालों में पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते थे। हरभजन के मुताबिक वो आखिरी 2-3 साल पंजाब की टीम में रहना चाहते थे। उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि उन्हें कभी भी पंजाब की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला।
हरभजन सिंह की अगर बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी वो एक सफल गेंदबाज रहे हैं। भज्जी आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ सबसे पहले जुड़े थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी भी की। उनके लिए उन्होंने कई सालों तक खेला। उसके बाद वो चार बार चैंपियन बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेले। हालांकि हरभजन को कभी भी पंजाब की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला।
मैं पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए अपना स्किल दिखाना चाहता था - हरभजन सिंह
हरभजन ने बताया कि वो अपने करियर के आखिरी सालों में पंजाब के लिए खेलना चाहते थे। उन्होंने कहा,
मुझे पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने का कभी मौका नहीं मिला। मैं अपने करियर के आखिरी 2-3 सालों में पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहता था और जो भी स्किल मेरे पास है टीम के हित में उसका प्रयोग करना चाहता था।
आईपीएल में हरभजन सिंह ने 163 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 150 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका नाम आईपीएल इतिहास के टाॅप 10 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार है। हालांकि हरभजन सिंह को ये मलाल जरूर है कि वो कभी अपनी स्टेट टीम पंजाब के लिए नहीं खेल पाए। हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कई यादगार परफॉर्मेंस दिए। उनका इकॉनमी रेट इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा।